Punjab

Punjab By-Election: CM Mann को डेरा बाबा नानक सीट पर ‘AAP’ की जीत का भरोसा, जानिए क्या कहा?

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Mann ने विश्वास जताया कि डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करेगी।

Punjab By-Election: पंजाब में 13 नवंबर को 4 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Elections) के लिए सीएम मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनावी मुहिम तेज कर दी है। पंजाब उपचुनाव में जीत को लेकर सभी सियासी दलों के अपने-अपने दावे कर रहे हैं। वहीं सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 13 नवंबर को डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab By-Election: पंजाब में उपचुनाव से पहले इन दो नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस, ‘आप’ का थामा दामन

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा (Gurdeep Singh Randhawa) के समर्थन में कलानौर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा, ‘डेरा बाबा नानक में इस बार झाडू चलेगी।’ उन्होंने जनसभा में कहा झाड़ू का बटन दबाएं, अन्य बटन की ओर न देखें।

Pic Social Media

इन सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। ‘आप’ ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा (Gurdeep Singh Randhawa) को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की जतिंदर कौर और बीजेपी उम्मीदवार रविकरण सिंह कहलों से है।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने संबोधन के दौरान उपचुनाव नहीं लड़ने के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर कटाक्ष किया कि ‘वे (शिअद) चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्हें 4 उम्मीदवार नहीं मिल पाए।’

जो वादे नहीं किए वो भी निभा रहे: सीएम मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार न केवल विभिन्न ‘गारंटी’ को पूरा कर रही है, बल्कि ऐसे काम भी कर रही है, जिनका वादा नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि ‘हमने मुफ्त बिजली (300 यूनिट प्रतिमाह) की गारंटी पूरी की। 90 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल शून्य आ रहा है। यह योजना बंद नहीं होगी।’

सीएम मान ने दावा किया कि बिना किसी पैसे या सिफारिश के 45 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई हैं। पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पैसे के सरकारी नौकरियां नहीं दी जाती थीं।

पिछली सरकारों ने पंजाब को लूटा

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सदस्य प्रताप सिंह बाजवा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब बाजवा पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे, तब चंडीगढ़-गुरदासपुर मार्ग पर कई टोल प्लाजा बनाए गए थे। उनकी सरकार ने 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए, जिससे लोगों को प्रतिदिन 62 लाख रुपये की बचत हुई। उन्होंने पिछली सरकारों पर पंजाब के लोगों को लूटने का आरोप लगाया और लोगों से अच्छे लोगों को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनने का आग्रह किया।

13 नवंबर को होंगे उपचुनाव

पंजाब की 4 विधानसभा सीट- गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इन चारों सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं।