Punjab के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया कपासन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
Punjab News: पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) कपासन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के सम्मान में पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honor) दिया।
ये भी पढ़ेः Punjab: मंत्री महेंद्र भगत ने श्री विश्वकर्मा मंदिर में टेका माथा, बोले- पंजाब सरकार हर संभव सहयोग के लिए तैयार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गवर्नर कटारिया (Governor Kataria) यहां चेनराम, परशुराम, सत्यनारायण सोमानी के यहां निजी धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें गढ़बोर श्री चारभुजा नाथ जी (Shri Charbhuja Nath Ji) से ठाकुर जी की पदरावणी कार्यक्रम में शामिल हुए।
गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) कपासन में आयोजित धार्मिक आयोजन चारभुजा नाथ जी की पदरावणी में शामिल हुए। पंजाब के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया शाम करीब 5 बजे रामद्वारा के बाहर पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल कटारिया का सोमानी परिवार सहित ट्रस्ट, सकल जैन समाज, भारत विकास परिषद, व्यापार मंडल, भाजपा नगर मंडल, महिला मंडल की ओर से स्वागत किया।
ये भी पढ़ेः Chandigarh: पुलिस कर्मियों के बच्चों को खेल और अन्य गतिविधियों के लिए मिलेगी Scholarship
गवर्नर कटारिया (Governor Kataria) ने श्री गढ़बोर श्री चारभुजा नाथ से आए ठाकुर जी की पूजा-अर्चना की और आरती भी की। इसके बाद वे पदरावाणी जुलूस में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर आलोक रंजन, एडीएम विनोद मलोत्रा, एएसपी मुकेश सांखला, एसडीएम राजेश सुवालका और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।