Punjab

Punjab: बेसिक क्रिटिक केयर ट्रेनिंग होना जरूरी, कोरोना के बाद आई दिक्कतें, बोले- स्वास्थ्य मंत्री

पंजाब
Spread the love

Punjab के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह माता कौशल्या अस्पताल में आयोजित मेडिकल शिक्षा कार्यक्रम में पहुंचे।

Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) माता कौशल्या अस्पताल में आयोजित एक दिवसीय मेडिकल शिक्षा कार्यक्रम (Medical Education Program) में पहुंचे। जहां मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, खासकर क्रिटिकल केयर (Critical Care) में। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक मेडिकल ग्रेजुएट (Medical Graduate) के लिए बुनियादी क्रिटिकल केयर प्रशिक्षण आवश्यक है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के फाजिल्का में शुरू होगा कैंसर हॉस्पिटल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन की पटियाला इकाई द्वारा माता कौशल्या अस्पताल (Mata Kaushalya Hospital) में आयोजित ‘क्रिटिकल केयर: रीचिंग आउट टू मासेज’ विषय पर एक दिवसीय मेडिकल शिक्षा कार्यक्रम (सीएमई) के दौरान कहीं।

मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने कहा कि प्रत्येक ग्रेजुएट के लिए न केवल क्रिटिकल केयर बल्कि बेसिक लाइफ स्किल्स की ट्रेनिंग होना भी जरूरी है। क्योंकि किसी भी दुर्घटना के दौरान फर्स्ट एड बहुत महत्वपूर्ण है जो कीमती जिंदगियों को बचा सकती है।

Pic Social Media

जरूरतमंदों की देखभाल करे पैरामेडिकल स्टाफ: मंत्री डॉ. बलबीर

मंत्री ने मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ से आह्वान किया कि वे सभी जरूरतमंदों को उच्च गुणवत्ता की देखभाल सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को नई आवश्यकताओं के अनुरूप अपनी क्लीनिकल स्किल्स में सुधार करने के लिए निरंतर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

Pic Social Media

मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उन्नति के लिए निरंतर सीखना और अपडेट रहना जरूरी है, ताकि वे बेहतर सेवा प्रदान कर सकें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाएगी।