IRCTC

IRCTC: ट्रेन रिजर्वेशन करवाने वाले पहले ये ज़रूरी खबर पढ़ लीजिए

Trending
Spread the love

IRCTC: ट्रेन रिजर्वेशन के नियमों में हुआ बड़ा बदलाल, पढ़िए पूरी खबर

Indian Railways: ऑनलाइन Train रिजर्वेशन करवाने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर..IRCTC ने रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव किया है। आपको बता दें कि IRCTC ने अपने प्लेटफॉर्म (Platform) को पिछले कुछ साल में काफी अपग्रेड कर दिया है। जिससे अब ऑनलाइन टिकट (Online Tickets) बुक करने में यूजर्स को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। रेलवे ने पिछले कुछ साल में IRCTC से टिकट बुक करने के नियम में भी बदलाव किया है। सुबह 8 बजे से पहले अगर आप ऐप या वेबसाइट में लॉग-इन हैं तो ठीक 8 बजे आप लॉग आउट हो जाते हैं। ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आपको दोबारा लॉग-इन करना पड़ता है। वहीं, तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुक करने के लिए आपको ठीक 10 बजे और 11 बजे लॉग-इन होना पड़ता है। इसके अलावा एक बार लॉग-इन करने के बाद एक ही PNR नंबर जेनरेट किया जा सकता है। दूसरी टिकट यानी PNR के लिए आपको फिर से IRCTC की ऐप या वेबसाइट में लॉग-इन करना होगा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) का यह फैसला टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक में अकाउंट रखने वाले ये खबर जरूर पढ़ें

Pic Social media

1 नवंबर से बदल गए नियम

आपको बता दें कि IRCTC ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में इस महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर 2024 से बड़े बदलाव लागू कर दिए हैं। अगर, आप भी रेलवे रिजर्वेशन (Railway Reservation) के लिए IRCTC ऐप या वेबसाइट का प्रयोग करते हैं तो आपको इन नियमों का जान लेना बहुत जरूरी हो गया है। भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग (Advance Ticket Booking) के नियमों में बदलाव करते हुए इसकी सीमा अब कम कर दी है। भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ने अब एडवांस टिकट बुक करने की अवधि को 4 महीने यानी 120 दिन से कम कर 2 महीने यानी 60 दिन कर दिया गया है।

ये भी पढे़ंः Mathura-Vrindavan: बांके बिहारी के दर्शन के लिए जाने से पहले खबर जरूर पढ़ लें

नए नियमों को जान लीजिए

भारतीय रेलवे ने पिछले महीने इसको लेकर एक घोषणा कर दी थी। IRCTC प्लेटफॉर्म के साथ-साथ यह नया नियम किसी भी थर्ड पार्टी टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म या ऐप जैसे कि Paytm, Make My Trip और Ixigo पर भी लागू होता है। साथ ही, यह नियम ऑफलाइन या काउंटर टिकट पर भी लागू होता है। ट्रेन में बढ़ते वेटिंग लिस्ट को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। खास तौर पर त्योहारों के समय में 4 महीने पहले ही कई ट्रेनों में टिकट फुल हो जाते थे, जिसके कारण से कई रेल यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

IRCTC प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूजर्स अब 120 दिन की जगह पर 60 दिन पहले एडवांस टिकट बुक कर सकते हैं। ऐप और वेबसाइट से कभी भी रेगुलर टिकट बुक किया जा सकता है। वहीं, तत्काल टिकट ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर से 24 घंटे पहले बुक होता है। तत्काल टिकट का विंडो सुबह 10 बजे एसी के लिए और 11 बजे नॉन-एसी के लिए खुलती है। ऐसे में अगर आप भी एडवांस में किसी ट्रेन का टिकट बुक करना चाह रहे हैं तो आपको केवल 60 दिन पहले ही टिकट बुक कर सकते हैं।