Noida के इस अपार्टमेंट में लगी आग, जल गया पूरा फ्लैट
Nodia News: दिवाली की रात नोएडा कई सोसाइटी के फ्लैटों में आग लगने की घटना सामने आई थी। आपको बता दें कि अभी भी नोएडा (Noida) में आग लगने का सिलसिला थमा नहीं है। एक छोटी सी गलती के कारण नोएडा के सेक्टर 50 में आलोक विहार अपार्टमेंट (Alok Vihar Apartment) के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। अपार्टमेंट के 6 वें फ्लोर पर आग तब लगी जब फ्लैट के लोग ताला लगाकर कहीं बाहर गए हुए थे। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने दो गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग से किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है। आग के कारण फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Gaur City के पास स्कूल बस ने महिला को मारी टक्कर..मौके पर दम तोड़ा
फ्लैट में लगी आग की लपटें उठता देख सोसाइटी के लोग काफी डर गए। अपार्टमेंट की मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते-देखते आग विकराल रूप लेती गई तो फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि जिस समय आग लगी उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। लोगों ने बताया कि फ्लैट में रहने वाला परिवार मूवी देखने बाहर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि परिवार जब घर से बाहर निकला था तब घर में एक दीया जल रहा था। लोगों का मानना है कि आग दीया से ही लगी।
ये भी पढ़ेंः FasTag: फ़ास्टैग में छोटी सी गलती पर कटेगा दोगुना टोल टैक्स!
चप्पल गोदाम में भीषण आग
वहीं, महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक चप्पल गोदाम में भयंकर आग लगने से लाखों का जूता सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, आग पटाखे के कारण लगी। आग लगने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।