Chhath Puja

Chhath Puja: Noida में इस विशाल छठ घाट पर व्रतियों पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: Chhath Puja को लेकर हो रही है खास तैयारी, इस बार हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

Nodia News: दिवाली का पर्व खत्म हो गया है और छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस बार छठ पूजा को लेकर नोएडा में भी जोरों शोरों से तैयारियां हो रही है। नोएडा (Noida) में बड़े ही भव्य और व्यापक स्तर पर छठ घाट तैयार किया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का सबसे बड़ा अस्थाई छठ पूजा (Chhath Puja) घाट तैयार किया जा रहा है, जो 60 फीट चौड़ा, 160 फीट लंबा और करीब 4 फीट गहरा है। इस आयोजन में सुरक्षा और सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार को कोई समस्या न हो। भीड़ प्रबंधन के लिए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) और सैकड़ों वालंटियर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही, पूजा के लिए आए व्रतधारियों के लिए 20 से ज्यादा अस्थाई चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi: 200 साल पुरानी हवेली में खाने-पीने के साथ रात गुज़ारने का मौक़ा

Pic Social media

हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

प्रवासी महासंघ समिति द्वारा इस साल छठ महापर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई खास इंतजाम किए जा रहे हैं। हर साल इस घाट पर लगभग 40,000 लोग पूजा करते हैं, वहीं छठ महापर्व के दौरान यहां लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। इस वर्ष आयोजन में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का भी खास आकर्षण होगा, जो श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। इसके साथ ही भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मशहूर गायिका ज्योति मिश्रा अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी और छठ पर्व के उल्लास को और बढ़ाएंगी।

ये भी पढ़ेंः Delhi: 1984 सिख दंगा पीड़ितों के लिए अच्छी और ज़रूरी ख़बर

सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी

छठ घाट पर आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। समिति ने पुलिस प्रशासन से विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की अपील की है। स्वयंसेवकों के रूप में करीब 150 वालंटियर्स भी मौके पर मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के लिए 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से भी निगरानी होगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

छठ महोत्सव होगा इसबार बहुत खास

प्रवासी महासंघ नोएडा समिति के अध्यक्ष आलोक वत्स, कोषाध्यक्ष छाया राय, सचिव ममता पांडे और अन्य सदस्यों के अनुसार इस साल छठ महोत्सव को नए रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी है। एनसीआर में इस तरह के आयोजन से श्रद्धालुओं को छठ पूजा का पारंपरिक अनुभव होगा ही साथ में एक नया और भव्य स्वरूप भी मिलेगा। आयोजन समिति के सभी सदस्य आश्वस्त हैं कि इस बार छठ महोत्सव पहले से भी कहीं ज्यादा भव्य होगा और श्रद्धालु इससे अधिक आनंद उठा सकेंगे।