दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने फ्लैट खरीदारों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है।
DDA Flat: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। प्राधिकरण ने अपनी नई आवासीय योजना (New Housing Scheme) में मात्र 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लैट्स की पेशकश की है, जिससे मध्यम और कम आय वर्ग के लोगों का अपने घर (Home) का सपना साकार हो सकेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः US जाने की ज़रूरत नहीं..! नोएडा में यहां बन रही अमेरिकन सिटी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि यह योजना पहले चरण की सफलता के बाद लाई जा रही है, जिसमें अगस्त में लॉन्च किए गए 9 हजार फ्लैटों में से सितंबर तक लगभग 1,650 फ्लैट बिक चुके हैं। DDA का यह कदम आवासीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और इससे कई लोगों को सस्ती आवास उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
14 नवंबर से शुरू होगी फ्लैट की बुकिंग
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारी ने जानकारी दी है कि 14 नवंबर से सस्ती आवास योजना के दूसरे चरण में 2,500 से अधिक फ्लैटों की बुकिंग शुरू की जाएगी। इस योजना के अनुसार राजधानी के विभिन्न इलाकों में किफायती दरों पर फ्लैट उपलब्ध होंगे।
रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 250 से अधिक एलआईजी फ्लैट 12-15.5 लाख रुपये में, मंगोलपुरी में 180 इकोनॉमी वाइट सेक्शन (EWS) फ्लैट 32-35 लाख रुपये में, और नरेला के सेक्टर A1-A4 में 1,800 EWS फ्लैट 18-20 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे।
जानिए कितना लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क?
दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) के अधिकारियों ने बताया कि बुकिंग राशि को श्रेणीवार निर्धारित किया गया है, जिसमें ईडब्ल्यूएस के लिए 50 हजार रुपये, एलआईजी के लिए 1 लाख रुपये, एमआईजी के लिए 4 लाख रुपये और एचआईजी फ्लैट्स के लिए 10 लाख रुपये रखी गई है। सभी श्रेणियों के लिए 2,500 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ेः Yamuna Authority: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास प्राधिकरण ने निकाली प्लॉट स्कीम
‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा फ्लैट
अगर आप फ्लैट्स (Flats) में रहने के लिए तैयार हैं तो ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। इच्छुक खरीदार DDA की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं और साइट विजिट भी कर सकते हैं। यह योजना सस्ती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।