Bhai Dooj

Bhai Dooj: 2 या 3 नवंबर..तिलक का शुभ मुहूर्त नोट कर लीजिए

Trending Vastu-homes
Spread the love

Bhai Dooj: कब है भाई दूज, शुभ मुहूर्त जान लीजिए

Bhai Dooj 2024: दिवाली का पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक मनाया जाता है। 5 दिनों तक मनाया जाने वाला दीपोत्सव पर्व की समाप्ति भैया दूज (Bhai Dooj 2024) से होती है। बहुत से लोग भाई दूज (Bhai Dooj) को ही यम द्वितीया (Yama Dwitiya) भी कहते हैं। इस दिन व्यापारी लोग चित्रगुप्त जी (Chitragupt ji) की पूजा भी करते हैं। पौराणिक मान्यता के मुताबिक यह पर्व यमराज और उनकी बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में इन पक्षियों के आने से खुलती है बंद क़िस्मत!

Pic Social media

स्नेह, सौहार्द और प्रेम का प्रतीक यह भाई दूज यानी यम द्वितीया (Yama Dwitiya) हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल 2024 में भाई दूज कब है, भैया दूज की डेट को लेकर बहुत कंफ्यूजन है। आइए आज के इस खबर में हम जानते हैं भाई दूज की सही तारीख और तिलक करने का मुहूर्त।

भाई दूज 2 या 3 नवंबर

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाया जाता है। तो इस बार भाई दूज की तिथि 2 नवंबर 2024 को रात 8:21 पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 3 नवंबर 2024 को रात 10:05 पर होगा। ऐसे में उदिया तिथि के मुताबिक भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर को ही मनाया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भाई दूज 2024 का सही मुहूर्त

आपको बता दें कि भाई दूज पर 3 नवंबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक तिलक करने का शुभ मुहूर्त बन रहा है। इस दिन 2 घंटे और 12 मिनट का टीका करने का शुभ मुहूर्त है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में तुलसी के पास बिल्कुल ना लगाएं ये 3 पौधे

भाई दूज का धार्मिक महत्व भी जान लीजिए

भैय्या दूज पर, बहनें अपने भाइयों को टीका करके, उनके लम्बे उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं। भैय्या दूज को भाऊ बीज, भाई दूज, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।

भाई दूज (Bhai Dooj) का धार्मिक महत्व भी बताया गया है। शास्त्रों के मुताबिक, कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि पर यम अपनी बहन के घर गए थे। वहां अपनी बहन द्वारा किए गए आदर सत्कार से खुश होकर उन्होंने वरदान दिया कि जो भाई बहन इस दिन यमुना में स्नान करके यम पूजा करेंगे, भाई को शुभ मुहूर्त में तिलक कर भोजन कराएंगे तो उसे मृत्यु के बाद यमलोक नहीं आना पड़ेगा।