Noida में फ़ूड कोर्ट खोलने का शानदार मौका
Noida News: अगर आप नोएडा या आस पास इलाके में रहते हैं और नोएडा की प्राइम लोकेशन पर फूड कोर्ट खोलना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-38-ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने से लेकर जीआईपी मॉल (GIP Mall) तक नाले पर क्योस्क (Kiosk) तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को खानपान से लेकर खरीदारी तक का सामान मिलेगा। इसको स्ट्रीट मार्केट (Street Market) के रूप में बनाया जा रहा है। प्राधिकरण के मुताबिक 2025 जनवरी तक क्योस्क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इनका आवंटन ऑनलाइन बोली के माध्यम से किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः DDA Flat: सस्ते में DDA Flat खरीदने का मौका..इस दिन आएगी स्कीम
यहां बनाए जाएंगे 22 क्योस्क
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के अनुसार बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) से जीआईपी की तरफ नाला जा रहा है। इसको कवर कर 22 क्योस्क तैयार किए जाएंगे। क्योस्क के बीच बैठने के लिए बेंच और गार्डन भी बनेगा। हरियाली का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यहां क्योस्क बनाने के लिए लगभग तीन महीने पहले एजेंसी का चयन किया गया था। सुखमनी बिल्डर्स नामक एजेंसी को क्योस्क बनाने का काम दिया गया है। जिस जगह ये क्योस्क तैयार होंगे वह डीएससी (दादरी-सूरजपुर- छलेरा) रोड का हिस्सा है। चयनित एजेंसी को डीएससी रोड के संबंधित हिस्से पर सौंदर्याकरण, नाले को कवर करने का काम भी करना है।
शहर की सबसे खास लोकेशन
प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि काम करने के लिए सबसे कम रेट दिए हैं। ऐसे में इसी एजेंसी को काम की जिम्मेदारी देते हुए जल्द अनुबंध की प्रक्रिया की जाएगी। क्योस्क बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 4 करोड़ 61 लाख रुपए का टेंडर जारी कर दिया था। इस हिस्से को स्ट्रीट बाजार के रूप में तैयार किया जाएगा। क्योस्क बनाने से पहले यहां से निकल रहे नाले को कवर कर लिया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यहां पर करीब 22 क्योस्क बनाए जाएंगे। यह शहर की सबसे खास लोकेशन में से एक है।
ये भी पढ़ेंः Gaur City-अरिहंत आर्डन में दिवाली की रात आग का तांडव!
खूबसूरत होगा क्योस्क एरिया
प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक इस बाजार में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। क्योस्क सड़क की ओर से बनाए जाएंगे। जिस जगह ये बनाए जाएंगे, वहां से एक नाला निकल रहा है। इन क्योस्क के बीच में ग्रीन बेल्ट की तरह हरियाली भी विकसित की जाएगी। यहां विशेष लाइटिंग कर इन क्योस्क के एरिया को सजाया जाएगा।