Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) इन दिनों धान की खरीद और लिफ्टिंग (Lifting) को लेकर काम कर रही है। वहीं ‘आप’ सांसद मलविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों को परेशान करने के लिए जानबूझकर गोदाम खाली नहीं करवाए। केंद्र सरकार सिर्फ किसान आंदोलन (Farmers Movement) का बदला लेना चाहती है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: DAP की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, ‘मान’ सरकार ने जारी किया Toll Free Number
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि सांसद मलविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) ने कहा कि भारत सरकार की खाद्य आपूर्ति मंत्रालय नियमित रूप से हर साल मंडियों में नए अनाज आने से पहले ही FCI गोदामों से पुराना अनाज उठा लेते है। जिससे अनाज को शिफ्ट करने के लिए जगह खाली रहे। ये प्रोसेस 1-2 साल से नहीं, बल्कि दशकों से चलती आ रही है।
लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों (Farmers) को परेशान करने के लिए जानबूझकर गोदाम खाली नहीं करवाए। अब जब विवाद बढ़ गया है और केंद्र सरकार खुद को मुश्किल में आ रही है तो वह अपने मंत्री रवनीत बिट्टू के जरिए पंजाब के लोगों को गुमराह कर रही है। बीजेपी ने जानबूझकर यह मुद्दा बनाया है।
9 महीने तक कुंभकरण की नींद सोती रही केंद्र सरकार
मलविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) ने बीजेपी नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बीजेपी चाहती है कि पंजाब के सीएम मान पीएम मोदी से गोदाम खाली करवाने की भीख मांगे। अगर वह यही चाहते हैं तो उन्हें खुलकर कहना चाहिए कि सीएम को मामले को सुलझाने के लिए पीएम से भीख मांगनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब में शिक्षा क्रांति..सब पढ़ें..सब बढ़ें
उन्होंने बताया कि मार्च से ही पंजाब का खाद्य आपूर्ति विभाग FCI और केंद्रीय मंत्रालय को पत्र लिखकर अनाज उठाने का अनुरोध कर रहा है। लेकिन केंद्र सरकार 9 महीने तक कुंभकरण की नींद सोती रही है।