Punjab

Punjab: मान सरकार के मंत्री और स्पीकर ने Arvind Kejriwal से की मुलाकात, दिवाली पर्व की दी बधाई

पंजाब
Spread the love

Punjab के विधानसभा स्पीकर संधवां और मंत्री हरपाल ने दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है।

Punjab News: पंजाब के विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Speaker Kultar Singh Sandhwan) और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Finance Minister Harpal Singh) ने दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की है। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा की।
ये भी पढ़ेः Punjab: इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को ‘आप’ सरकार देगी 6 लाख तक का मुफ्त इलाज!

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रोग्रेसिव और नए जमाने के किसान बलविंदर सिंह गांव रोगला द्वारा उगाए गए ताजे और सुंदर ड्रैगन फ्रूट भेंट किए हैं। वहीं, विधानसभा स्पीकर ने मनीष सिसोदिया से भी मिले हैं।

मनीष सर पिछली दिवाली कठिन थी: मंत्री हरजोत

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर लिखा है कि मनीष सर को इस दिवाली अपने परिवार के साथ देखकर बहुत खुशी हुई। पिछले साल की दिवाली हमारे लिए बहुत कठिन थी, क्योंकि सर अपने परिवार के साथ नहीं थे और उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बदलकर, लाखों बच्चों का भविष्य संवार दिया। लेकिन उन्हें 17 महीने तक बेबुनियाद आरोप लगाकर जेल में रखा गया। लाखों बच्चों और उनके माता-पिता की दुआएं आपके साथ हैं, सर। भगवान आपको सदा खुश रखें। हैप्पी दिवाली।

ये भी पढ़ेः Punjab: 1 नवंबर से बदल जाएंगे स्कूलों के टाइम! ‘पंजाब’ सरकार का ऐलान, पढ़िए पूरी खबर…

गवर्नर कटारिया से मिले स्पीकर संधवां

इससे पहले स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Speaker Kultar Singh Sandhwan) और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर संधवां ने पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की औपचारिक बातचीत के दौरान स्पीकर संधवां ने बताया कि भले ही दीवाली का शुभ दिन सभी धर्मों के लोग मिलकर मनाते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लोगों में पॉल्यूशन रहित दीवाली मनाने के संबंध में जागरूकता बढ़ी है।

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से भी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सरकारी संस्थानों के मुखियाओं के माध्यम से विद्यार्थियों और कर्मचारियों को प्रदूषण रहित दीवाली मनाने की अपील की गई है।