Noida

Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट से इनके लिए पहली फ्लाइट बिलकुल फ्री

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट से अच्छी खबर है। एयरपोर्ट से कमर्शियल सेवा शुरू करने का तारीख तय हो चुकी है।

Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट से अच्छी खबर है। ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को हवाई जहाज की सैर का मौका मिलेगा। एयरपोर्ट से कमर्शियल सेवा शुरू होने के पहले दिन लखनऊ के लिए जाने वाली फ्लाइट में किसानों को भेजा जाएगा। एक अन्य फ्लाइट में सीएम योगी व अधिकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लखनऊ तक जाएंगे। बता दें एयरपोर्ट से कमर्शियल सेवा शुरू करने का तारीख तय हो चुकी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida: ग़ज़ब का ऑफर..विला के साथ मिलेगी Lamborghini फ्री

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के संचालन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 17 अप्रैल से एयरपोर्ट का संचालन होना है। अब यहां से उड़ने वाली पहली फ्लाइट की तस्वीर भी साफ हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां से पहली 2 उड़ान लखनऊ के लिए होगी। कमर्शियल उड़ान वाली पहली 2 फ्लाइट में से एक केवल उन किसानों के लिए समर्पित होगी जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी है। किसानों के इस समर्पण का सम्मान देने के लिए ही यह पहल की गई है।

बता दें कि एयरपोर्ट (Airport) के पहले फेज की जमीन का अधिग्रहण देश में सबसे कम समय में अधिग्रहित होने वाली जमीन का रेकॉर्ड बना है। माना जा रहा है कि यदि किसानों ने अपनी जमीन देने में सहयोग न दिया होता तो इतने कम समय में एयरपोर्ट जैसे प्रॉजेक्ट का स्थापित होना संभव नहीं था।

इस प्रोजेक्ट के लिए केवल 18 महीने में 1334 हेक्टेयर जमीन किसानों (Farmers) से अधिग्रहित की गई है। इसी के चलते किसानों को इस प्रोजेक्ट की स्थापना में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है और पहली 2 फ्लाइट में से 1 फ्लाइट किसानों के लिए समर्पित करने का फैसला लिया गया है।

1 फ्लाइट में सीएम और अन्य वीआईपी रहेंगे

17 अप्रैल 2025 को उद्घाटन के मौके पर 1 फ्लाइट में सीएम योगी समेत अन्य वीआईपी रहेंगे और एक फ्लाइट में केवल किसान रहेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 30 नवंबर से फुल मोड में ट्रायल शुरू होना है। जिसमें क्रू मेंबर के साथ-साथ यात्री (डमी) भी बैठाए जाएंगे।

इससे पहले 15 नवंबर से टेस्टिंग ट्रायल (Testing Trial) शुरु होगा जिसमें की विमान की लैंडिंग और उड़ान की टेस्टिंग होगी। पिछले दिनों एक सप्ताह तक कैलिब्रेशन फ्लाइट की टेस्टिंग की गई है। हालांकि इस दौरान विमान रनवे के ऊपर से ही गुजर गया। रनवे पर विमान की लैंडिंग नहीं कराई गई थी, लेकिन अब 15 नवंबर से होने वाली टेस्टिंग में लैंडिंग भी की जाएगी।

ये भी पढ़ेः Greater Noida-नोएडा..अगले 5 दिनों तक इन रास्तों पर ना जाएं!

करीब 30 विमान पहले दिन भरेंगे उड़ान

बता दें कि पहले दिन 30 विमानों के उड़ान भरे जाने का फैसला अभी तक लिया गया है। इनमें 25 डोमेस्टिक फ्लाइट होंगी, 3 इंटरनेशनल फ्लाइट होंगी और 2 कार्गो फ्लाइट होंगी। लेकिन यह फ्लाइट कहां कहां के लिए उड़ान भरेंगी इसका शेड्यूल अभी तय नहीं है।

इंटरनेशनल फ्लाइट दुबई, सिंगापुर के लिए जाने की संभावना है लेकिन शेड्यूल का अप्रूवल मिलने के बाद क्लियर होगा। एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के 90 दिन पहले से बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।