Punjab: परिवहन विभाग के कर्मचारियों को मान सरकार देने जा रही है तोहफा
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) जल्द ही सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को खुशखबरी देने जा रही है। आपको बता दें कि दिवाली (Diwali) को लेकर मान सरकार परिवहन विभाग (Transport Department) के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। पंजाब परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने विभाग के अधिकारियों को सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने का केस जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है जिससे केस को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जा सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab के किसान पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकों का करें उपयोग: Speaker Sandhwan
परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के सरकारी आवास पर पंजाब रोडवेज/पनबस और पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन और पंजाब रोडवेज (पनबस) स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकों के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए एक विशेष केस तैयार किया जाए। परिवहन मंत्री ने विभागीय मामलों का सामना कर रहे ड्राइवर-कंडक्टरों के मामलों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से ऐसे मामलों का तत्काल निपटारा सुनिश्चित करने को कहा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इसी क्रम में नए ड्राइवर/कंडक्टरों को 5 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि देने की मांग पर भी बातचीत हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस मामले को लेकर तुरंत एस.ओ.पी. बनाई जाए जिससे कर्मचारियों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव परिवहन डी.के. तिवारी, एम.डी. पनबस राजीव कुमार गुप्ता, एम.डी. पी.आर.टी.सी. बिक्रमजीत सिंह शेरगिल और ए.डी.ओ. पनबस राजीव दत्ता, जी.एम. पी.आर.टी.सी. मनिंदर सिंह और दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः Punjab पुलिस और यूपी पुलिस ने मिलकर 2 शार्प शूटरों को किया गिरफ्तार
ड्राइवर-कंडक्टरों का बढ़ गया भत्ता
लालजीत सिंह भुल्लर ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ड्राइवरों और कंडक्टरों को दिए जाने वाले रात्रि भत्ते में भी बढ़ोतरी कर दी है। उन्होंने यूनियनों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि पंजाब में रात्रि प्रवास के लिए अब 50 के स्थान पर 85 रुपये मिलेंगे और दूसरे राज्यों में जाने वाले चालकों एवं परिचालकों के लिए रात्रि प्रवास भत्ता 60 से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है।