Noida के एक बैंक्वेट हॉल में लगी आग, युवक की चली गई जान
Noida News: नोएडा के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) में रात में भयानक आग (Fire) लग गई, जिसमें एक इलेक्ट्रिशियन (Electrician) की मौके पर ही मौत हो गई। रात लगभग 3 बजे लगी इस आग ने कुछ ही देर में पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority: फ्लैट ख़रीदारों को अथॉरिटी ने वाक़ई अच्छी खबर दे दी
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
आग की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बैंक्वेट हॉल का आकार बड़ा होने के कारण आग पर काबू पाने में ज्यादा समय लग गया। गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी और सीएफओ सहित दूसरेअधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग का कारण पता नहीं अभी
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, और संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई जारी है। इस घटना में बैंक्वेट हॉल का ज्यादातर हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Metro: आज और कल मेट्रो से सफ़र करने वालों के लिए गुड न्यूज़
दिये से लगी थी फ्लैट में आग
आपको बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइट में भी इसी तरह भयंकर आग लग गई थी। यहां की महागुन मंत्रा सोसायटी में एक फ्लैट में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही सोसायटी में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के समय फ्लैट में रहने वाला परिवार किसी कार्यक्रम के लिए बाहर गए हुए थे, जिससे राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग बालकनी में बने मंदिर के दीये से लगी। दीये से निकली आग तेजी से फ्लैट में फैल गई, जिससे वहां रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।