Patna

Patna मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल

Trending बिहार
Spread the love

Patna में सोमवार रात मेट्रो बनाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।

Patna Metro Accident: पटना में सोमवार रात मेट्रो बनाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मेट्रो टनल में लोको मशीन का ब्रेक फेल होने से 2 मजदूर की मौत हो गई। हादसे में 5 अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा रात करीब 10 बजे पटना के एनआईटी मोड़ पर हुआ। बताया जा रहा है कि मशीन में खराबी के कारण यह हादसा हुआ। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Bihar News: CM नीतीश ने छठ महापर्व की तैयारियों का लिया जायजा


आपको बता दें कि हादसे के समय मजदूर टनल के अंदर काम कर रहे थे और लोको मशीन से टनल में सामान पहुंचाया जा रहा था। अचानक लोको मशीन का ब्रेक फेल हो गया और मशीन मजदूरों पर चढ़ गयी। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) ले जाया गया।

Pic Social Media

अस्पताल में इलाज के दौरान एक और मजदूर ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए पांच अन्य मजदूरों का इलाज अभी भी जारी है। इस मामले पर पटना के पीरबहोर थाना के एसएचओ अब्दुल हलीम ने बताया, ‘सोमवार रात सुरंग में एक मशीन में खराबी के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई। छह मजदूर घायल हो गए।’

डीएमआरसी की पीआरओ मोनिका दुबे ने बताया कि रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। हादसे की वजह मशीन में खराबी बताई जा रही है। उन्होंने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मशीन में खराबी के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, छह घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई। 5 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की रिपोर्ट भेजी जाएगी।