Nitish Kumar: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के आवास पर बैठक हुई।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश ने छठ महापर्व की तैयारियों का लिया जायजा
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा (Sanjay Jha) ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर बैठक की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘राजग की प्रचंड जीत की तैयारी। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आज एक अणे मार्ग, पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संयुक्त बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Assembly Elections- 2025 ) की तैयारियों और प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक समन्वय पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ऐलान किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में JDU-NDA के साथ मिलकर मजबूती से लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि अब वह कहीं नहीं जाने वाले। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 2029 में चौथी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए नेताओं से कहा कि 16- 17 सालों के दौरान सरकार ने जो काम किए हैं उनसे लोगों को अवगत कराया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Bihar: लखीसराय में 2 दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का भव्य उद्घाटन
बैठक के बाद भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि राजग की इस बैठक में घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने 2025 में JDU को एक और जीत की ओर ले जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन को बेनकाब करने का भी आह्वान किया है और कहा है कि वह महागठबंधन से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।