Diwali

Diwali-छठ में घर जाने वाले यात्री ध्यान दें..नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इस गेट से होगी एंट्री

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Diwali-छठ पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए

New Delhi Railway Station: दिवाली और छठ पूजा पर्व को लेकर इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। यूपी-बिहार (UP-Bihar) जाने वाली सभी ट्रेन फुल होकर चल रही है। कल देर शाम मुंबई में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई यात्री के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मुंबई रेलवे स्टेशन (Mumbai Railway Station) पर मची भगदड़ को देखते हुए राजधानी दिल्ली के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशनों पर इस बात के इंतजाम किए गए हैं कि भगदड़ दिल्ली (Diwali) में न हो। दिवाली, छठ पूजा पर्व को लेकर इस समय दिल्ली के कई बड़े स्टेशनों जैसे नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, आनंद विहार पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इसके चलते उत्तर रेलवे भी सावधान हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida अथॉरिटी में हड़कंप क्यों मचा है? पढ़िए ख़बर

Pic Social Media

दिवाली (Diwali) और छठ पूजा को पर घर जाने वाले यात्रियों के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई है। यहां मुंबई जैसा कोई हादसा न हो इसके लिए आवश्यक कई कदम उठाए गए हैं। रेलवे के मुताबिक भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट की ओर) से एंट्री करते समय यात्रियों को कई बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) की तरफ से एंट्री करते समय समय यात्रियों को बताया गया है कि फुट ओवरब्रिज से प्लैटफॉर्म नंबर-16 की एंट्री बंद कर दी गई है। प्लैटफॉर्म नंबर-16 के लिए आरक्षित यात्री सिर्फ अजमेरी गेट साइड सर्कुलेटिंग एरिया से गेट नंबर 7 और 10 से एंट्री ले सकते हैं।
जनरल टिकट (General Ticket) वाले अनारक्षित यात्री सिर्फ अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) की तरफ से ग्रीन पथ गेट नंबर-12 से ही एंट्री कर सकेंगे। प्लैटफॉर्म नंबर 15-1 के लिए गेट नंबर 8, 9 और 11 का प्रयोग करें।
डीएमआरसी मेट्रो स्काईवॉक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज-2 तक सीधी एंट्री अभी अस्थायी रूप से बंद की है। साथ ही यात्रियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि ट्रेन के समय से यात्री कम से कम एक घंटे पहले पहुंचे जिससे उन्हें जल्दबाजी में दौड़कर ट्रेन न पकड़नी पड़े।

ये भी पढ़ेंः Google: गूगल ला रहा है नया फीचर..सेकंड्स में पकड़ी जाएगी चालाकी!

यहां बनाया गया है होल्डिंग एरिया

नई दिल्ली (अजमेरी गेट की ओर) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया पर होल्डिंग एरिया बना दिया गया है। यहां पर अतिरिक्त टिकट काउंटरों, इन्क्वायरी काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, मे आई हेल्प यू डेस्क के साथ कैटरिंग सर्विस, पानी और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी यात्रियों के लिए की गई है। नई दिल्ली और आनंद विहार पर 7 नवंबर तक यह इंतजाम जारी रहेंगे।

एंट्री की रेगुलेट

नई दिल्ली पर अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) की ओर एंट्री को रेगुलेट किया गया है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ प्लैटफॉर्म को भीड़ वाली ट्रेनों के लिए रिजर्व किया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कुछ ट्रेनों के प्लैटफॉर्म में हुआ बदलाव

प्लैटफॉर्म 9
सियालदाह एसी दुरंतो (12260)

प्लैटफॉर्म 10
बनारस वंदे भारत (22435)

प्लैटफॉर्म 12
उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12445), लखनऊ मेल (12230)

प्लैटफॉर्म 14
न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12524), हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (12302/12306)

प्लैटफॉर्म 15
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (12425)

प्लैटफॉर्म 16
बिहार संपर्क क्रांति (12566), सम्पूर्ण क्रांति (12394), वैशाली एक्सप्रेस (12554), पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802)