Punjab

Punjab: भगवंत मान का Quality Education पर फोकस, छात्रों का भविष्य और देश की बदलेगी तस्वीर…

पंजाब
Spread the love

Punjab के सीएम भगवंत मान राज्य में स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने पर फोकस कर रहे हैं।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) राज्य में स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा (Education) देने पर फोकस कर रहे हैं। इसी के तहत सीएम मान पंजाब के शहीद मेजर रवि इंदर सिंह संधू सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की नई इमारत का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सीएम मान ने विद्यार्थियों (Students) से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की ‘आप’ सरकार (AAP Government) ने राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की है, जिसने सामाजिक-आर्थिक अंतर को पाटकर विद्यार्थियों के जीवन को बदल दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में आई कमी, जानिए अब तक कितने प्रतिशत मामले आए सामने…

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है क्योंकि विद्यार्थियों की भलाई से बढ़कर कुछ भी नहीं है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पहले माता-पिता को सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा पर भरोसा नहीं था, लेकिन अब ये स्कूल मॉडर्न एजुकेशन के मंदिर बन गए हैं। इसी कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी कॉन्वेंट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचा सरकार की टॉप 5 प्राथमिकताएं हैं। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विद्यार्थियों की भलाई के लिए पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के सर्वोत्तम तरीकों को अपनाया जाए।

स्कूल को रेनोवेशन की सख्त जरूरत: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि यह बठिंडा का सबसे बड़ा और एकमात्र लड़कियों का स्कूल है, जहां 2200 लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 1958 में निर्मित इस स्कूल को रेनोवेशन की सख्त जरूरत थी। उन्होंने कहा कि स्कूल की नई पांच मंजिला इमारत 11 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है और इसमें स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं सहित 73 कमरे हैं। सीएम मान ने कहा कि पहले यह स्कूल 2 शिफ्टों में चलता था, लेकिन अब छात्रों की भलाई के लिए इसे एक शिफ्ट में चलाया जाएगा।

स्कूलों में सुरक्षा और सफाई के लिए लगभग 82 करोड़ रुपये आवंटित

सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने स्कूल शिक्षा विभाग में 10 साल से अधिक समय से काम कर रहे 12316 योग्य कर्मचारियों को नियमित किया है। इसी तरह उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक कुल 10361 अध्यापकों की भर्ती की जा चुकी है और नए अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया भी जारी है। सीएम भगवंत मान ने बताया कि स्कूलों में सुरक्षा और सफाई के लिए लगभग 82 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: इस दिन जालंधर में होगी अग्निवीर की भर्ती रैली, समय निर्धारित, निरीक्षण करने पहुंचे सेना के अधिकारी

सरकारी स्कूलों में हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि कुल 118 सरकारी स्कूलों को स्टेट ऑफ आर्ट स्कूल ऑफ एमिनेंस के तौर पर तब्दील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में हाई स्पीड फाइबर वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन के लिए 29.3 करोड़ रुपए का बजट मुहैया कराया गया है।

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को यूनिफार्म बांटी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस और 17 गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा शुरू की गई है।