Punjab की मंडियों में धान की खरीदी में हो रही परेशानी पर ‘आप’ पार्टी ने BJP पर निशाना साधा है।
Punjab News: पंजाब की मंडियों में धान (Paddy) की खरीदी में हो रही परेशानी पर ‘आप’ पार्टी (AAP Party) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब बीजेपी के नेता किसानों और आढ़तियों को गुमराह करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 10 सीटें हारने का बदला नहीं ले रहे हैं। बीजेपी लोकसभा में 13 सीटें और विधानसभा की 117 में से 115 सीटें हारने का बदला पंजाब के किसानों (Farmers) और आढ़तियों से ले रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann की पहल..किसानों को लगातार मिल रही है बिजली सब्सिडी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने कहा कि हमारी तो पंजाब में सरकार है। हमें लोगों ने ऐतिहासिक बहुमत देकर चुना है। उन्होंने कहा कि पंजाब के बच्चे-बच्चे को पता है बीजेपी की मानसिकता पंजाब के प्रति कितनी गंदी है। उन्होंने कहा कि दरअसल केंद्र सरकार और बीजेपी नेता अपनी गलती पंजाब सरकार के ऊपर थोपने की कोशिश कर रहे हैं।
FCI अपने सिंगल कस्टडी में अनाज क्यों नहीं रख रही?
मंत्री अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) ने 43 हजार करोड़ की सीसीएल लिमिट तो जारी कर दी, लेकिन बीजेपी नेताओं तो पता होना चाहिए कि अनाज का असली मालिक केंद्र सरकार है। अनाज भंडारण से संबंधित सारे फैसले केन्द्र सरकार के लागू होते हैं। जब मालिक केंद्र सरकार है तो उसकी अपनी संस्था एफसीआई अपने सिंगल कस्टडी में अनाज क्यों नहीं रख रही?
फिर भी अगर केंद्र सरकार चाहती है कि पंजाब सरकार (Punjab Government) अनाज को अपने सिंगल कस्टडी में रखे तो वह हमें एफिडेविट दे कि रखरखाव की प्रक्रिया में और वजन व क्वालिटी से संबंधित किसी भी तरह का नुकसान पंजाब सरकार और शेलर मालिकों को नहीं उठाना पड़ेगा। नुकसान की भरपाई केन्द्र सरकार करेगा।
मिलिंग पॉलिसी वाले बयान पर बोले मंत्री अमन अरोड़ा
बीजेपी नेता के मिलिंग पॉलिसी (Milling Policy) वाले बयान पर मंत्री अमन अरोड़ा ने सवाल करते हुए कहा कि जनवरी में वह पॉलिसी आई। केन्द्र सरकार का दावा है कि उन्होंने 15 लाख मिट्रिक टन अक्टूबर माह में उठाया है, अगर यह जनवरी से किया जाता तो अभी तक 150 मिट्रिक टन अनाज के लिए जगह खाली हो चुकी होती। फिर धीमी लिफ्टिंग क्यों की गई?
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann का दिवाली तोहफा, अब जमीन की रजिस्ट्री के लिए NOC की आवश्यकता नहीं
BJP नेताओं को झूठी बयानबाजी न करने की सलाह दी
पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने बीजेपी नेताओं को झूठी बयानबाजी न करने की सलाह दी और कहा कि आरोप-प्रत्यारोप के बजाय अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और केन्द्र सरकार से इस मसले का समाधान करने को कहें जिससे किसानों की दिक्कतें जल्द दूर हो। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता अपनी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए इस तरह के गलत बयानबाजी कर रहे हैं।