24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पंदरवाड़ा
कैबिनेट मंत्री ने सफाई को सही ढंग से सुनिश्चित करने के लिए सैनिटरी इंस्पेक्टरों और चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टरों को दिए निर्देश
Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार शहरवासियों को साफ-सुथरा वातावरण मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छता पंदरवाड़ा मनाने की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा के लिए माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग: Minister Dhaliwal
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता पंदरवाड़ा 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मनाया जाएगा।
मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने शहरी स्थानीय इकाइयों के सैनिटरी इंस्पेक्टरों और चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टरों के साथ राज्य में सफाई व्यवस्था को सही ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि, “आप सभी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमें सभी को आपसी सहयोग के साथ काम करने की ज़रूरत है।”
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वे राज्य को साफ-सुथरा और रंगला पंजाब बनाना चाहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक स्वच्छता पंदरवाड़ा में अधिक से अधिक सहयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी आपके कंधों पर है। इस काम के लिए पूरा स्थानीय सरकारों विभाग और फील्ड में म्यूनिसिपल कमिश्नरों तथा अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों और कार्य साधक अधिकारियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसी भी मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों की भागीदारी भी आवश्यक है। इसलिए स्वच्छता पंदरवाड़ा मुहिम में जहाँ गैर सरकारी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, वहीं लोगों से भी अपील की जाएगी कि स्वच्छता पंदरवाड़ा में अपने आसपास को साफ रखने के लिए सरकार का सहयोग करें।
ये भी पढ़ेः Punjab: पठानकोट के सरकारी स्कूलों में मेगा PTM में मंत्री कटारूचक्क ने की शिरकत
पीएम आईडीसी के सीईओ दीप्ति उप्पल ने कहा कि स्वच्छता पंदरवाड़ा का उद्देश्य दीवाली के मौके पर सारी शहरी स्थानीय इकाइयों को साफ-सुथरा बनाना है। इसके लिए उन्होंने मीटिंग में उपस्थित सैनिटरी इंस्पेक्टर और चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टरों को स्वच्छता पंदरवाड़ा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैहिरा ने कहा कि साफ-सफाई का काम लगन और पूरी मेहनत के साथ किया जाए।