Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief MInister Nitish Kumar) आज (बुधवार) सुपौल को बड़ी सौगात देने वाले हैं। दरअसल, सीएम नीतीश (CM Nitish) आज सुपौल (Supaul) दौरे पर है। इस दौरान सीएम नीतीश (CM Nitish) 22497.73 लाख की योजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 111 योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इस अवसर पर सुपौल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। जैसे- सड़क निर्माण, बुनियादी ढांचे और शिक्षा से संबंधित योजनाएं मुख्य हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज (बुधवार) सुपौल जाएंगे। इस इस दौरान 2,500 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने इन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, चार को ‘Y+’ सिक्योरिटी…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से सुबह 10:00 बजे सुपौल के लिए रवाना होंगे। 10:45 बजे वह (नीतीश कुमार) पर सुपौल पहुंचेंगे। सीएम नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) सुपौल के मलाढ़ महादलित टोला स्टॉल (Malad Mahadalit Tola Stall)का निरीक्षण और विकास कार्य का जायजा भी लेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सरायगढ़-भपटियाही ओवरब्रिज (Saraigarh-Bhaptiahi Overbridge) का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री भपटियाही थाना और पुलिस भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही मुंगरार पुल सहित सुपौल, छातापुर, पिपरा, निर्मली और त्रिवेणीगंज विधानसभा में 22497.73 लाख की योजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Bihar: CM Nitish ने ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर-2024 का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री (Chief Minister) के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए गए है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुपौल से किशनपुर की ओर जाने वाली सभी वाहनों को शहर के डिग्री कॉलेज चौक से पिपरा रोड की ओर डायवर्ट किया गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।