Punjab की Maan सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसानों (Farmers) के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं (Plans) पर कार्य कर रही है। मान सरकार ने बागवानी फसलों (Horticultural Crops) को बढ़ावा देने के लिए नया अभियान शुरू किया है। इस स्कीम के तहत किसानों की आमदनी बढ़ रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab Board ने स्कूलों को दी बड़ी राहत, जानिए कब तक जमा कर सकेंगे कंटीन्यूएशन फीस…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि मान सरकार की नीतियों से पंजाब में किसानों (Farmers) के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। मान सरकार ने बागवानी फसलों (Horticultural Crops) को बढ़ावा देने के लिए नया अभियान शुरू किया है। पंजाब सरकार के इस अभियान का उद्देश्य बागवानी फसलों की खेती और उत्पादन का विस्तार करना है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
किसानों को बागवानी पर मिलेगी सब्सिडी
पंजाब में मान सरकार (Maan Government) पारंपरिक किसानों को बागवानी तकनीकों को अपनाकर अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है। पंजाब में नए बाग लगाने, सब्जियों की संकर किस्मों की खेती, मशरूम उत्पादन और फूलों की खेती को बागवानी मिशन में शामिल किया गया है। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट खाद इकाइयां, पॉली-हाउस, नेट-हाउस, मधुमक्खी पालन, कम बिजली वाले ट्रैक्टर, पावर-टिलर और कीट नियंत्रण मशीन खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।
14 हजार रुपये प्रति एकड़ तक की दी जा रही सब्सिडी
पंजाब (Punjab) में फूलों की फसल के गुणवत्ता वाले बीज तैयार करने के लिए 14 हजार रुपये प्रति एकड़ तक की सब्सिडी दी जा रही है, जबकि कोल्ड स्टोरेज प्लांट, इंटीग्रेटेड पैकिंग हाउस और रेफ्रिजरेटेड वैन के लिए 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी मिलेगी।
ये भी पढ़ेः Chandigarh: घर पर Solar Panel लगाने का सख्त आदेश, नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई…
पंजाब में बढ़ा बागवानी का रकबा
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के कार्यकाल में पंजाब में बागवानी क्षेत्र के तहत लगभग शानदार वृद्धि दर्ज की गई है। पंजाब में बागवानी के तहत आने वाले क्षेत्र में लगभग 42,500 एकड़ की हुई है। मान सरकार के कार्यकाल के दौरान, अकेले बागान कवरेज में 6,500 एकड़ की वृद्धि हुई है।