Punjab के सीएम भगवंत सिंह मान कल 22 अक्टूबर को आनंदपुर साहिब में मेगा पी.टी.एम में शामिल होंगे।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान कल 22 अक्टूबर को आनंदपुर साहिब में मेगा पी.टी.एम (अध्यापक-पालक मिलनी) में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पंजाब के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चे अपने माता-पिता के साथ भाग लेंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘स्मार्ट सिटी’ की ओर बढ़ रहा पंजाब, 8.5 करोड़ रुपए की लागत से सुल्तानपुर लोधी में STP का उद्घाटन…
इस पी.टी.एम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना और उनके भविष्य को संवारना है। मुख्यमंत्री मान ने बताया कि यह नवप्रवर्तनात्मक पहल विद्यार्थियों की साक्षरता और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री की भागीदारी से इस कार्यक्रम की महत्ता और बढ़ गई है, जो माता-पिता और शिक्षकों के बीच संबंध को मजबूत करेगा।
ये भी पढ़ेः Punjab में Mann सरकार का बड़ा क़दम..आम आदमी क्लिनिक से बदल रही स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर
समाज के सभी वर्गों से अपील की गई है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दें।