Greater Noida West

Greater Noida West: Supertech इकोविलेज1 के लिए अच्छी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: Supertech इकोविलेज1 के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-1 से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक इकोविलेज 1 (Supertech Ecovillage 1) और सेंट जॉन्स स्कूल (St. John’s School) के बीच पिछले काफी लंबे समय से लोग फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दोनों के बीच फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) का निर्माण शुरू कर दिया है। एफओवी के न होने के कारण लोग अपनी जान खतरे में डालकर रोड पार करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida की इस नामी सोसाइटी में दिवाली पर पटाखा फोड़ने पर लगेगा जुर्माना!

Pic Social media

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट में लोगों की मांग को देखते हुए एक मूर्ति और यथार्थ अस्पताल के पास एक-एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसके बाद अब सुपरटेक इको विलेज एक (Supertech Eco Village 1) और सेंट जॉन्स स्कूल के बीच फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चयनित संस्था के जरिए से करवाया जाएगा। दोनों साइड की तरफ पर 5 से 6 सोसायटी, सेक्टर दो, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और स्कूल भी है। एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लोगों को मेन रोड से जान खतरे में डालकर पार करना पड़ता था। चयनित कंपनी ने सेक्टर एक एरिया में सोसायटी और स्कूल के बीच लोगों की मांग को देखते हुए एफओबी के खुदाई के साथ ही फाउंडेशन का कार्य शुरू करा दिया है।

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR में रहने वाले..पहले ये ज़रूरी रिपोर्ट पढ़ लीजिए