Prayagraj में घर बनाने का शानदार मौका, जल्द आने वाली है प्लॉट स्कीम
Prayagraj News: अगर आपका भी सपना संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में जमीन खरीदकर घर बनाने का है तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आफको बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) आवासीय योजना में दीपावली (Diwali) के बाद 70 से ज्यादा प्लॉटों की बिक्री करेगा। प्लाटों की बिक्री (Plot Scheme) के लिए जल्द ही विज्ञापन भी जारी कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर यूपी STF की बड़ी कार्रवाई, Encounter में दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार
कालिंदीपुरम आवास योजना, शांतिपुरम (Shantipuram) और गंगा दर्शन आवास योजना रसूलाबाद में प्लॉटों की बिक्री होगी। प्लॉटों की बिक्री सर्किल रेट के मुताबिक तय होगी। कुछ प्लॉटों की बिक्री के लिए नीलामी की भी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। पीडीए की तीनों आवासीय योजना में 80,100,120 ओर 150,180,200 वर्ग मीटर के प्लॉटों की बिक्री की जाएगी।
खाली कराए जाएंगे प्लॉट
कालिंदीपुर ,शांतिपुरम और रसूलाबाद गंगा दर्शन आवासीय योजना के प्लॉटों में काफी लोग अवैध कब्जा किया है। कब्जा किए गए प्लॉटों का सर्वे पीडीए की तरफ से किया जा चुका है। जल्द ही इन प्लॉटों को खाली कराकर नए सिरे से उसकी बिक्री की जाएगी। तीनों आवासीय योजना में चार बीघा से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। पीडीए के विशेष कार्य अधिकारी संजीव उपाध्याय के मुताबिक खाली प्लॉटो की बिक्री प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी। आवासीय योजनाओं की जमीन को भी अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rail Reservation: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें..रिजर्वेशन की तारीख़ बदल गई है
मिशन संगम की होगी शुरुआत
पीडीए की आवासीय योजना में जमीन खरीदने के बाद भी अभी तक कब्जा न पाने वाले आवंटियों को जल्द ही मिशन संगम फेज टू की शुरुआत हो जाएगी। इस मिशन में आवंटियों को इसी आवासीय योजना में अन्य स्थानों पर खाली जमीन पर कब्जा दिया जाएगा। पीडीए ने ऐसे आवंटियों की लिस्ट तैयार कर ली है जिन्होंने जमीन खरीदा और कब्जा के लिए भटक रहे हैं। मिशन संगम फेज वन में एक दर्जन से अधिक लोगों को कब्जा दिलाया जा चुका है।
300 से अधिक भवन स्वामियों को मिला नोटिस
वहीं दूसरी तरफ संगम क्षेत्र के आसपास और शहर के प्रमुख मार्गों के किनारे बने भवनों का रंग एक जैसा कराने का निर्देश पीडीए की तरफ से जारी कर दिया गया है। एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ज्यादातर भवन स्वामियों ने भवनों की पेंटिंग नहीं शुरू कराई है। भवनों के रंग रोगन में की जा रही लापरवाही का प्राधिकरण की तरफ से 14 सड़कों के 300 से अधिक भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है।