Noida-ग्रेटर नोएडा के लोग यह Traffic Advisory जरूर पढ़ लें
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सार्वजनिक मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए और नोएडा में हादसों की संख्या में कमी लाने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न मार्गों पर भारी, मध्य और हल्के मालवाहक वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा, यात्री वाहन, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी व पुलिंग रिक्शा (Pulling Rickshaw) के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने बाकायदा समय भी तय कर लिया है। इन नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की इस एडवाइजरी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उन मार्गों का जिक्र किया गया है जिसमें उक्त वाहनों की नो एंट्री (No Entry) रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि नो एंट्री का समय सुबह 7:00 से 11:00 तक व शाम को 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन रास्तों पर नो एंट्री
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की एडवाइजरी के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा, एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से परी चौक तक दोनों तरफ उद्योग मार्ग से सेक्टर-14 फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक होकर झुंडपुरा चौक, तुलसी मार्ग अट्टा पीर चौक से रायरेजिडेंसी चौक,सेक्टर 11 तक, उद्योग मार्ग से सेक्टर-2, 3 से हरौला चौक, बासंपल्ली मार्केट, शिवानी फर्नीचर चौक, मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12/ 56 तिहारा तक, , डीएम चौक, एमपी-1 मार्ग डीएनडी से रजनीगंधा चौक से सेक्टर-12/22, 56 तिहारा से सेक्टर 57 चौकी चौक, खोड़ा तिराहा लेबर चौक होकर एनआईवी सेक्टर-62 तक और लेबर चौक से जेएसएस तिराहा, जलवायु विहार चौक, मोदी मॉल चौक, रिलायंस चौक से सेक्टर-54 चौकी तिराहे तकसीएससी तिराहा, पीएमओ कट से सेक्टर 62 मामूरा चौक तक तथा सेक्टर-57 चौकी चौक से सेक्टर-54, 59 तिराहा से सेक्टर-60 अंडरपास चौक तक भारी, हल्के, मध्य मालवाहक वाहनों ऑटो रिक्शा ट्रैक्टर बैलगाड़ी आदि के प्रवेश पर रोक रहेगी।
इसके साथ ही एमपी-3 मार्ग ओखला बैराज पुल, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-37, शशि चौक, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-71 चौक, पृर्थला गोल चक्कर से किसान चौक तक दोनों ओर, डीएससी मार्क न्यू अशोकनगर दिल्ली बॉर्डर से नया बांस, अट्टा, छालेरा, बरौला, सलारपुर, लिंक मार्ग डीएससी मार्र्ग सेक्टर-107 से प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, भंगेल तिराहा से फूल मंडी फेस-2 हिंडन तक, लिंक मार्क मॉडल टाउन गोल चक्कर एनएच- 24 से सेक्टर-60, 71 से सेक्टर-75, 76, 78 होते हुए डीएससी मार्ग तक, लोटस ब्लू वर्ड तिराहा, सेक्टर-98, 100, 104 तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर-128 तक, लिंक मार्क संदीप पेपर मिल चौक से टी-सीरीज चौक, राय रेजिडेंसी चौक, डीएम चौक, कैलाश अस्पताल तिराहा, एलिवेटेड के नीचे तक हल्के, कैंब्रिज स्कूल तिराहा एमपी 2 मार्ग तक, लिंक मार्ग फेस-1 थाना तिराहा से टेलीफोन एक्सचेंज, मध्य मालवाहक वाहनों ऑटो रिक्शा ट्रैक्टर बैलगाड़ी आदि के वाहनों की नो एंट्री रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने क्या कहा
ट्रैफिक पुलिस के बताया कि सुबह 7 से 11 तथा शाम 5 से रात 10 बजे तक लिंक मार्ग कोंडली दिल्ली बॉर्डर से झुंडपुरा चौक, स्टेडियम चौक से मोदी मॉल चौक से सेक्टर-31, 25 चौक से डिग्री कॉलेज तिराहा एमपी-3 मार्ग तक, लिंक मार्ग मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12/22 चौक से, सेक्टर-10/21 तिराहा से जलवायु विहार चौक से निठारी गांव तिराहा तक, रिलायंस चौक से सिटी सेंटर से सेक्टर-49 चौक, महामाया फ्लाईओवर कमांड कंट्रोल रूम से एचसीएल सेक्टर-125, सेक्टर-47, 48 चौक, सेक्टर-100 से हाजीपुर चौक तक, लिंक मार्क सेक्टर-57 पुलिस चौकी से गिझौड़ चौक से होशियारपुर तिराहा एमपी-3 मार्ग तक, निठारी चौकी तिराहा से शशि चौक गोल चक्कर से सेक्टर-40 डीएससी मार्ग तक, एसजेएम अस्पताल छिजारसी तिराहा से सेक्टर-63 चौक से बाबा बालक नाथ मंदिर तिराहा तक, एसजेएम अस्पताल छिजारसी तिराहा से गढ़ी गोल चक्कर, परथला, सोरखा कट से ककराला होते हुए डीएससी रोड तक, मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-50, 51 गोल चक्कर से, सेक्टर-50 तिराहा तक, चौक से मयूर स्कूल गोल चक्कर से जेपी कार्यालय सेक्टर-128 से सेक्टर-132 सेक्टर-135 सेक्टर-168 से सेक्टर-151 हिंडन कट तक, महामाया फ्लाईओवर से हाजीपुर चौक से सेक्टर-82 चौकी चौक से एल्डिको चौक से पंचशील तिराहा से एडवांस बिल्डिंग से सफीपुर हिंडन कट तक ‘नो एंट्री’ रहेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये रास्ते रहेंगे बंद
इसके साथ एल्डिको चौक से सेक्टर-92, 93 चौक से एनएसईजेड़ तिराहा तक व व्हाइट टाइगर कंपनी तिराहा से फूल मंडी फेस-2 से डीएससी रोड तक, गेझा किराए से सेक्टर-82 से फरीदाबाद फ्लाईओवर तक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट एनएच- 24 तिगरी से किसान चौक, बिसरख ईकोटेक-3 गोल चक्कर से यामाहा चौक व ईकोटेक-3 गोल चक्कर से कच्ची सड़क तिराहा तक, यामाहा चौक कच्ची सडक़ तिराहा से ईकोटेक-3 गोल चक्कर, बिसरख किसान चौक तिगरी से एनएच- 24 तक, कुलेसरा (हिंडन पुल) से कच्ची सडक़, सूरजपुर चौक से एलजी गोल चक्कर, जगत फार्म गोल चक्कर, परी चौक, पी3 गोल चक्कर, होंडा सीएल चौक, कस्बा कासना, सिरसा गोल चक्कर से रामपुर तिराहा से पेरीफेरल चढऩे तक, सिरसा गोल चक्कर से खेरली नहर पुल तक दोनों ओर सूरजपुर चौक से कस्बा चौकी सूरजपुर तिराहा, गांव देवला से तिलपता गोल चक्कर, नागर डेयरी तिराहा से कंटेनर डिपो तक, 130 मीटर रोड पर किसान चौक पर एक मूर्ति गोल चक्कर, डी-पार्क, तिलपता गोलचक्कर, डिपो गोलचक्कर, ओमिक्रॉन गोलचक्कर, शहीद विनोद भाटी गोलचक्कर तक, कस्बा दादरी में बुलंदशहर की ओर से बील अकबरपुर बाईपास के आरंभ से कस्बा दादरी तिराहे से एनटीपीसी तिराहा तक, कस्बा दादरी में लाल कुआं की ओर से धूम मानिकपुर बाईपास के आराम से कस्बा दादरी तिराहे से बीलअकबरपुर तक तथा कस्बा दादरी में कस्बा दादरी तिराहे से कंटेनर डिपो बाईपास तिराहा तथा कंटेनर डिपो बाईपास तिराहा तक हल्के, भारी, मध्यम मालवाहक वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा, यात्री वाहन, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी, पुलिंग रिक्शा आदि वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेंगे ये वाहन
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से परी चौक तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर ऑटो, टेंपो, सवारी मैजिक, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी, पुलिंग रिक्शा व ई-रिक्शा आदि धीमी गति से दौडऩे वाले वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। एक्सप्रेस-वे पर इन वाहनों की एंट्री को रोकने का मकसद सडक़ दुर्घटनाओं को कम करना है।