Delhi News

Delhi-NCR..गाड़ी दौड़ाने वाले ये बड़ी और जरूरी खबर पढ़ लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi-NCR की सड़कों पर गाड़ी दौड़ाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है।

Delhi News: दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर अक्सर आपने ऐसे लोगों (People) को जरूर देखा होगा जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते। लेकिन अब ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है। क्योंकि दिल्ली में ट्रैफिक नियमों पर सख्ती से निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) आधारित सिस्टम लॉन्च होने जा रहा है। दिल्ली के 500 स्थानों पर इसे लागू किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Car: दिवाली पर गाड़ी ख़रीदने वाले..ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार ने सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी की मदद से ऑटोमेटिक नंबर प्लेट पहचान (ANPR) उल्लंघन का पता लगाने के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के लिए टेंडर जारी की है। आईटीएमएस शहर में करीब 500 अहम जगहों पर एएनपीआर टेक्नॉलजी लगाएगी और फिर बाद में जरूरत पड़ने पर उसका विस्तार किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस सिस्टम के जरिए स्पीड लिमिट वाइलेशन, रेड लाइट वाइलेशन, और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने जैसी घटनाओं की निगरानी की जाएगी। इनके अलावा एआई आधारित सिस्टम से सीट-बेल्ट और हेलमेट जैसी सुरक्षा नियमों पर भी फोकस किया जाएगा, और ओवरलोड वाहनों की पहचान की जा सकेगी।

AI सिस्टम लागू करने का मकसद

इनके अलावा, ITMS लेन अनुशासन का पालन न करने वाले वाहनों की जानकारी को कैप्चर करेगा और फुटपाथ पर चलने वाले दोपहिया वाहनों का पता लगा जा सकेगा। नकली या डुप्लीकेट लाइसेंस प्लेट्स का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के लिए अलर्ट भी जारी किया करेगा। इस सिस्टम का मकसद है कि दिल्ली में सुरक्षा और कानून को बेहतर बनाया जाए और अपराधियों को तुरंत दंडित किया जाए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Metro Card: कहीं आपके पास भी ये मेट्रो कार्ड तो नहीं!

ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

सरकार के अधिकारियों का कहना है कि यह सिस्टम वास्तविक समय में ट्रैफिक उल्लंघनों की निगरानी करेगी और डेटा का विश्लेषण करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद लेगी, जिससे ट्रैफिक मैनेंजमेंट के लिए कार्रवाई योग्य इनपुट तैयार होंगे।

परिवहन विभाग (Transport Department) के अधिकारी का कहना है कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है। इस इंटेलिजेंट सिस्टम को लागू करने के साथ हमारा लक्ष्य ट्रैफिक उल्लंघनों और इसकी वजह से शहर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है।