Nayab Saini: Not on October 15… on this day ‘Saini’ will take oath as Chief Minister!

Nayab Saini: 15 अक्टूबर को नहीं… इस दिन ‘सैनी’ लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ!

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Nayab Saini: हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) 17 अक्टूबर (गुरुवार) को शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूग होंगे। भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सैनी का शपथग्रहण दशहरा ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला (Panchkula) में होगा। इसके लिए 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा, हमें प्रधानमंत्री (Prime Minister) की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर (17 October) को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे। 

ये भी पढ़ेंः Haryana: चुनाव जीतते हरियाणा को केंद्र सरकार का तोहफा, इतने करोड़ रुपए किए ट्रांसफर, विकास को मिलेगी नई गति

बता दें कि बीते दिन दिल्ली में नायब सैनी (Nayab Saini) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अन्य वरिष्ठ भाजपा (BJP) नेताओं से मुलाकात की थी। इनके अलावा, उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से भी भेंट की थी।

मनोहर लाल खट्टर को रिप्लेस करके बने थे सैनी सीएम

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Former Chief Minister Manohar Lal Khattar) को रिप्लेस करके मार्च महीने नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini)ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था। यह दूसरी बार होगा जब वह राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी की नियुक्ति ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। सैनी के ओबीसी (OBC) समुदाय से होने के चलते, भाजपा ने राज्य में सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है।

ये भी पढ़ेंः Haryana Elections में जीत के बाद BJP में हलचल, PM Modi से मिले नायब सैनी

राज्य में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की। यह लगातार तीसरी बार है जब भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी।