Noida के इन 5 सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका, पढ़िए पूरी डिटेल
Noida News: अगर आप भी नोएडा (Noida) में प्लॉट लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने शहर के अलग-अलग सेक्टरों में 25 आवासीय प्लॉटों (25 Housing Plots) की योजना निकाली है। इस योजना के तहत आवेदक को 23 अक्टूबर तक ईएमडी (EMD) जमा करानी होगी। इस स्कीम में 25 अक्टूबर तक दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। प्राधिकरण ने ये प्लॉट नोएडा के 7 अलग-अलग सेक्टरों में हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: White ऑर्किड सोसायटी में बवाल क्यों मचा है?
इन सेक्टरों में है प्लॉट
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के मुताबिक इन प्लॉटों का आवंटन ई-बोली के माध्यम से किया जाएगा। ये प्लॉट सेक्टर-30, सेक्टर 43, सेक्टर 44, सेक्टर 99, सेक्टर 105, सेक्टर 122 और सेक्टर 151 में हैं। इनमें से सिर्फ सेक्टर-151 में ही नए प्लॉट हैं, बाकी जगहों पर सरेंडर या आवंटन रद्द प्लॉट हैं। इस योजना में 120 से 450 वर्ग मीटर तक के प्लॉट हैं। दूसरी योजनाओं की तरह इनका आवंटन भी ई-बोली (E-Bidding) के माध्यम से किया जाएगा। जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, उसे ही प्लॉट आवंटित कर दिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अगले महीने होगी ई-बोली
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिन सेक्टरों में ये प्लॉट हैं, उनकी आवंटन दर ही प्लॉट का आरक्षित मूल्य होगा। अधिकारियों ने बताया कि इस महीने आवेदन का समय समाप्त होने के बाद अगले महीने ई-बोली की प्रक्रिया होगी। आवेदकों को ई-मेल के माध्यम से बोली की तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi से देहरादून..जानिए कब से दौड़ेगी आपकी गाड़ी?
25 से ज्यादा प्लॉट अभी भी हैं खाली
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार 25 से ज्यादा प्लॉट और खाली पड़े हैं, जिन पर कोई विवाद भी नहीं है। इन प्लॉटों को दूसरे चरण की योजना में लाया जाएगा। आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में नोएडा प्राधिकरण 376 आवासीय प्लॉटों की योजना लेकर आया था। ये प्लॉट सेक्टर-41, 43, 44, 47, 48, 49, 51, 52, 53, 56, 61, 70, 71, 72 में थे।