Google

Punjab: किस कॉलेज ने दी Google में प्लेसमेंट! जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा, पढ़िए पूरी खबर

एजुकेशन पंजाब
Spread the love

Google जैसी टॉप कंपनियों में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है।

Punjab News: गूगल जैसी टॉप कंपनियों में नौकरी पाना हर छात्र (Student) का सपना होता है। वहीं, पंजाब का एक कॉलेज की चर्चा हर तरफ रही है, वजह है यहां का इंटरनेशनल कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड (International Campus Placement Record) बनाया है। पंजाब का ये इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) गूगल जैसी टॉप कंपनी में प्लेसमेंट कराकर खूब चर्चा हो रही है। यहां के स्टूडेंट को गूगल में 52 लाख के हाईएस्ट पैकेज पर जॉब मिली है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: इस स्कीम के तहत युवाओं को मिलेंगे 5 हजार रुपए, जानिए कैसे करें Apply?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) का ये कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड (Placement Record) को लेकर काफी चर्चा में है। यहां का प्लेसमेंट कई IITs, IIMs से आगे निकल चुका है। यहां कई छात्रों को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट मिली है।

पंजाब का है बेस्ट कॉलेज

Pic Social Media

इस कॉलेज का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जालंधर है। NIT जालंधर को पंजाब का बेस्ट कॉलेज बोल सकते हैं। NIT जालंधर में हर साल हजारों छात्र दाखिला लेते हैं। एनआईटी जालंधर (NIT Jalandhar) में इंजीनियरिंग के यूजी और पीजी कोर्स के कई कोर्स चलाए जाते हैं। यूजी और पीजी कोर्स के साथ ही यहां से सब्जेक्ट वाइज पीएचडी भी कोर्स कर सकते हैं।

गूगल में श्रुति का हुआ है प्लेसमेंट

NIT जालंधर में 2020-2024 की बीटेक की छात्रा श्रुति गुप्ता (Shruti Gupta) को गूगल में प्लेसमेंट मिला है। श्रुति बीटेक CSE की स्टूडेंट हैं। उन्हें गूगल में 52 लाख के हाईएस्ट पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट मिला है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: Maan सरकार का पंजाबी भाषा पर फोकस, AI सिस्टम से जुड़ने की तैयारी की…

बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड

डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जालंधर में प्लेसमेंट रिकॉर्ड (Placement Record) की बात करें तो 2022 में यहां कुल 73.79 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा है। NIT जालंधर में हाईएस्ट प्लेसमेंट ऑफर 51 लाख था। वहीं, पिछले साल भी प्लेसमेंट में बढ़ोतरी देखी गई थी।