Digital Kumbh Museum

UP News: कुंभनगरी प्रयागराज में बनेगा Digital Kumbh Museum, जानिए कितने करोड़ रुपए होंगे खर्च…

उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP News: प्रगायराज में बनेगा Digital Kumbh Museum, जानिए क्या होगी खासियत

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आपको बता दें कि तीन माह बाद यानी जनवरी में महाकुंभ- 2025 लगेगा। महाकुंभ को भव्य, दिव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए यूपी सरकार लगी हुई है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग डिजिटल कुंभ म्यूजियम (Digital Kumbh Museum) बनाने की तैयारी में है। प्रयागराज में बनने वाले डिजिटल कुंभ म्यूजियम में श्रद्धालु समुद्र मंथन से लेकर कई चीजें देख सकेंगे। इसके साथ ही, कुंभ, महाकुंभ सहित अन्य धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है।
ये भी पढ़ेंः UP News: नवरात्र से लेकर छठ तक Alert रहे पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर पर CM Yogi का सख्त निर्देश

Pic SOcial Media

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) के अनुसार पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाले उत्तर प्रदेश के लिए महाकुंभ- 2025 बेहतरीन अवसर और चुनौती दोनों है। पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं को विशेष अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज में शिवालय पार्क के पास, अरैल रोड नैनी में डिजिटल कुंभ म्यूजियम बनेगा। इसके लिए 21.38 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिल गई है, जिसमें छह करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। संग्रहालय का आकार 10,000 वर्ग मीटर होगा, जिसमें एक साथ 2000 से 2500 लोग भ्रमण कर सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social media

डिजिटल म्यूजियम (Digital Museum) में समुद्र मंथन की 14 रत्नों वाली गैलरी बनाई जाएगी। डिजिटल माध्यम से समुद्र मंथन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। डिजिटल स्क्रीन सहित दूसरे माध्यमों से प्रयागराज महाकुंभ-कुंभ, हरिद्वार,नासिक, उज्जैन कुंभ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, लैंडस्केपिंग विकसित की जाएगी। टिकट काउंटर भी बनाया जाएगा।

ये भी पढे़ंः UP News: Yogi Cabinet में 25 प्रस्तावों को मंजूरी, नौजवानों को 0% ब्याज दर पर 5 लाख का लोन  

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु विशेष अनुभव लेकर वापस जाएं। इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। स्नान, ध्यान, भ्रमण, पूजन आदि के साथ ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है। महाकुंभ के साथ-साथ प्रयागराज के दूसरे धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों का भी विकास किया जा रहा है’।