Punjab

Punjab: अब नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी, शिक्षा विभाग ने दी सख्त चेतावनी…

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों (Schools) को सख्त चेतावनी दी है। अगर उन्होंने बोर्ड (Board) द्वारा जारी शेड्यूल का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि किसी संस्था/स्कूल (Institution/School) द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक समय पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्कूल अपनी सभी लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मंडियों में काम करने वाले मजदूरों को CM Maan ने दी बड़ी राहत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि बोर्ड कार्यालय (Board Office) द्वारा अलग-अलग कार्यों के लिए शेड्यूल जारी किए जाते हैं जैसे परीक्षा फॉर्म, परीक्षा फीस का भुगतान, CCE/I.A. अंक अपलोड करने, वैकल्पिक विषयों के लिखित प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने, परीक्षार्थियों के फोटो का विवरण, विषयों/स्ट्रीम आदि संशोधन संबंधी।

बोर्ड कार्यालय द्वारा शेड्यूल (Schedule) जारी होने के बाद स्कूलों को काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है लेकिन कुछ स्कूल इसका पालन नहीं करते इससे बोर्ड कार्यालय के समयबद्ध कार्यों में रुकावट/बाधा आती है तथा परिणाम घोषित करने में अनावश्यक लेट होता है।

स्कूल अपनी सभी लापरवाही के लिए होगा जिम्मेदार

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उसने शेड्यूल (Schedule) जारी कर इसकी जानकारी स्कूलों को लॉग-इन आई.डी. (Log-in ID) और बोर्ड कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। यदि किसी संस्था/स्कूल द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक समय पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्कूल अपनी सभी लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा।

ये भी पढ़ेः CM Maan ने दिया भरोसा, लुधियाना का घुंगराली बायोगैस प्लांट पूरी तरह से पॉल्यूशन मुक्त होगा

ऐसी स्थिति में बोर्ड से संबंधित एसोसिएटेड/एफिलिएटेड संस्थाओं विरुद्ध एफिलिएशन विनियम के अनुसार प्रक्रियानुसार कार्यवाही की जायेगी। सरकारी स्कूलों के मामलों में, संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल/मुख्य शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए डायरेक्टर शिक्षा विभाग (Secondary/Elementary) को लिखित नोटिस भेजा जाएगा।