इस तारीख से चालू हो जाएगा Noida Airport, पढ़िए बड़ी और अच्छी खबर
Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए मंगलवार को अहम बैठक हुई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh) की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, महानिदेशक नागरिक उड्डयन, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. के अधिकारी शामिल हुए।
ये भी पढ़ेंः Delhi में अगले 5 दिनों के लिए धारा 163 लागू..जानिए क्या है इसका मतलब?
लखनऊ में हुई बैठक
एयरपोर्ट की शुरुआत में फ्लाइट्स और उनके गंतव्य तय करने के साथ ही एयरपोर्ट को शुरू कराने के लिए जरूरी अनापत्ति एवं उसके लिए आवेदन की समय सारिणी भी तय हुई। राजधानी लखनऊ में सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की बोर्ड की बैठक हुई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन दिन से शुरू होगी फ्लाइट सेवा
इस बैठक तय किया गया कि 17 अप्रैल को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होगा। आपको बता दें कि इससे पहले 30 नवम्बर को कमर्शियल ट्रायल (Commercial Trial) होगा। ऐरो ड्रोम लाइसेंस के लिये दिसम्बर में आवेदन होगा। 15 अक्टूबर तक घरेलू उड़ानें तय होंगी। बता दें कि एयरपोर्ट के शुरू होने के पहले दिन से ही घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट से पहले दिन सिंगापुर (Singapore) या दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International flights) शुरू होने की संभावना हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। बताया गया कि लाइसेंस मिलने के बाद एजेंसी रूट पर निर्णय करेगी।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की यह पहली बैठक हुई। इस बैठक में कंपनी की बैलेंस शीट मंजूरी के लिए रखी गई। एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति से बोर्ड को बताया गया। नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से अप्रैल 2025 में यात्री सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में 4 अक्टूबर से भव्य रामलीला..55 फीट का धनुष..65 फीट का रावण
जरूरी दस्तावेज को लेकर चर्चा
आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के ट्रायल और लाइसेंस के लिए इसी साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर तक आवेदन किया जाएगा। एयरपोर्ट के बाकी बचे काम, विभिन्न विभागों से अनापत्ति के लिए आवेदन और मंजूरी मिलने की समय सारिणी तय होगी। इसमें विभागों की तरफ से आवेदन और अनापत्ति के लिए मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज आदि को लेकर चर्चा होगी। जिससे निश्चित समय में ही अनापत्ति जारी हो सके और एयरपोर्ट का संचालन समय से शुरू हो सके। इसके साथ ही एयरपोर्ट से पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट व घरेलू सेवाओं के गंतव्य व उनकी संख्या भी तय होगी।
30 नवंबर और 1 दिसंबर को होगा ट्रायल
नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर 30 नवंबर और 1 दिसंबर को एक दिसंबर को कमर्शियल विमानों का ट्रायल होगा। 2 दिनों में ट्रायल पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन जरूरत पड़ने पर और अधिक दिनों तक ट्रायल हो सकता है। रनवे को परखने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के छोटे विमान एयरबस ए-320 व 321 समेत अकासा और इंडिगो के कमर्शियल विमानों को उतारा जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए समेत प्रमुख एजेंसियों ने फैसला लिया है कि ट्रायल पूरे क्रू मेंबर समेत विमानों में यात्रियों को बैठाकर ही किया जाए। यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग से दस्तावेज की चैकिंग के साथ बोर्डिंग पास देकर विमानों तक पहुंचाया जाएगा। दोनों एयरलाइंस कंपनियां 3 से 4 बार विमानों को रनवे पर उतारेंगी।