साल 2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और आम आदमी का जीवन सुगम बनाने के लिए की गई थी. लंबे वक्त तक ऐसा ही चल भी रहा था लेकिन बीते कुछ सालों में शॉर्ट वीडियो के शौकीन लोगों ने इसे वीडियो शूटिंग की जगह बना दी. जब देखो, जहां देखो लोग रील बनाते और डांस करते नजर आ जाते हैं.
ऐसे वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ढेर सारे व्यूज और लाइक्स लाते हैं, लेकिन ये साथी यात्रियों के लिए परेशानी और असुविधा का कारण भी बनते हैं. इससे निपटने के लिए DMRC ने यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगा दी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो ट्रेन के कोच के अंदर इंस्टाग्राम बनाने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर कहा है कि यात्री मेट्रो कोच के अंदर वीडियो ना बनाएं। डीएमआरसी ने मेट्रो के अंदर इंस्टा रील्स, डांस वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि यात्रा करें, समस्या न पैदा करें। डीएमआरसी ने एक ग्राफिक भी सभी से साझा की है। लिखा है कि, दिल्ली मेट्रो में लोग यात्री ही बने रहें, उपद्रवी न बनें। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने इंस्टा रील्स, डांस वीडियो फिल्माने पर रोक पूरी तरह से रोक लगा दी है।