HCL

दफ़्तर में HCL के इंजीनियर की मौत..ये रही डिटेल

Trending
Spread the love

HCL के इंजीनियर की ऑफिस में हुई मौत, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

Nagpur News: महाराष्ट्र की एक नामी कंपनी बड़ी और चौंका देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें क नामी कंपनी के कर्मचारी की ह्रदय गति थम जाने (Heart Failure) के कारण मौत हो गई। HCL के ऑफिस में बने बाथरूम में कर्मचारी की मौत हुई। एक खबर के मुताबिक आईटी कर्मचारी (IT Staff) की उम्र 40 साल थी। नागपुर (Nagpur) शहर में मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान नितिन एडविन माइकल (Nithin Edwin Michael) के रूप में हुई है। पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida: भूटानी बिल्डिंग में बड़ा हादसा होते-होते टला, कांच की सफाई करते वक्त टूटी रस्सी, दो मजदूर हवा में लटके

Pic Social Media

नितिन एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technology) में वरिष्ठ विश्लेषक के रूप में तैनात थे। यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। सोनेगांव पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मिहान इलाके में स्थित कंपनी के ऑफिस में शाम 7 बजे एक शख्स के बाथरूम में बेहोश मिलने की खबर मिली थी। सहकर्मी शख्श को नागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) लेकर गए थे। यहां डॉक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया।

सोनेगांव पुलिस के मुताबिक इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता लगा है कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। पुलिस अभी जांच कर रही है। नितिन के परिवार में उसकी पत्नी और छह साल का बेटा है।

ये भी पढे़ंः Prayagraj Mahakumbh: इस साल प्रयागराज में कितने श्रद्धालु जुटेंगे..CM योगी ने बताया आंकड़ा

यूपी में भी आया था ऐसा मामला

आपको बता दें कि इस तरह का एक और मामला कुछ दिन पहले भी सामने आया था यूपी के महोबा से। 19 जून को एक प्राइवेट बैंक में कर्मचारी काम करते-करते बेहोश हो गया था। कबरई स्थित एक प्राइवेट बैंक में 30 साल के राजेश शिंदे बेहोश हो गए थे। बगल में बैठे उनके साथी ने आवाज लगाकर दूसरे साथी को बुलाया था। इसके बाद राजेश को अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था। मृतक बिवांर गांव का रहने वाला था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।