Greater Noida West: Supertech के फ्लैट बायर्स से जुड़ी बड़ी खबर
Greater Noida West: सुपरटेक के फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अपना आशियाना बनाने के चक्कर में लाखों रुपये के कर्जदार होने के बाद भी ठोकर खा रहे होम बायर्स सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) काफी समय से लटके प्रॉजेक्ट को नेशनल विल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NBCC) से पूरा करने की मन्नत और मिन्नत कर रहे हैं। इनमें खरीदारों में सबसे अधिक सुपरटेक ईकोविलेज प्रॉजेक्ट (Supertech Ecovillage Project) के हैं। इनमें कई खरीदारों का कोरोना काल में देहांत भी हो गया है। ऐसे लोगों के घरवाले पितृपक्ष पर भी यही प्रार्थना कर रहे हैं। आम्रपाली प्रॉजेक्ट्स में फंसे हुए प्रॉजेक्ट्स खरीदारों को सौंपने के बाद अब एनवीसीसी ने सुपरटेक के सभी 17 प्रॉजेक्ट्स का अधिग्रहण कर पूरा करने को तैयार है। यह बात एनवीसीसी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कही है। इन 17 प्रॉजेक्ट्स में एक पर दिवालियापन की कार्रवाई चल रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक की आवासीय परियोजनाओं में 50,000 से अधिक लोगों ने निवेश किया है।
ये भी पढ़ेंः Noida Expressway पर बनेगा नया Zone..पैदल ही पहुँच जाएंगे ऑफिस
वहीं अधूरे प्रॉजेक्ट्स को पूरा कराने के लिए सुपरटेक होम बायर्स (Supertech Home Buyers) सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। कोविड में पति को खोने के बाद संघर्ष कर रहीं ग्रेनो की परोमिता बनर्जी ने कहा कि बिल्डर ने हमारे जैसे कई लोगों से ठगी कर सड़क पर लाकर छोड़ दिया है। हमें न फ्लैट मिला और न पैसा। अब एनवीसी से ही उम्मीद बची है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एक दिन में ही हुए 30 हजार से ज्यादा पोस्ट
सुपरटेक के अधूरे प्रॉजेक्ट को एनबीसीसी (NBCC) से पूरा कराने की सोशल मीडिया पर लोग गुहार लगा रहे हैं। शाम चार बजे तक सोशल मीडिया एक्स पर 30000 से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं। पितृपक्ष में जो घर खरीदार दुनिया में नहीं है, उन आत्माओं की शांति के लिए भगवान से भी मन्नत मांग रहे हैं। इनमें परोमिता बनर्जी, राजीव प्रसाद, कौशल उपाध्याय, पंकज गोयल, राजोव सक्सेना, राज दीक्षित, प्रदीप यादव, संतोष चौधरी, अमरदीप सिंह, शशि ज्योति, मधु अरोरा, सरोज अरोरा, अभिलापा पाठक, मोनाक्षी देवी, साईबाला सेना गुप्ता सहित सैकड़ों ऐसे बायर्स हैं, जो लंबे समय से एनबीसीसी से प्रॉजेक्ट को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Delhi से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर आ गई
तीन साल में पूरा करने का आश्वासन
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और संजय कुमार की पीठ के सामने एनबीसीसी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल जैन ने बताया कि कंपनी ने सुपरटेक लिमिटेड की दिवालियापन प्रक्रिया से जुड़े मामले में हस्तक्षेप आवेदन दाखिल किया है। उन्होंने कोर्ट से इसे गंभीरता से लेने की अपील की है। कंपनी ने कोर्ट में बताया है कि आम्रपाली परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के उसके ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए सुपरटेक की परियोजनाओं के अधिग्रहण के उसके प्रस्ताव को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। एनबीसीसी ने कोर्ट से आग्रह किया कि उसकी संदर्भ की शर्तों को मंजूरी दी जाए। जिसमें एनबीसीसो ने सभी परियोजनाओं को तीन साल के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया है
3 चरणों में परियोजनाएं होगी पूरी
एनबीसीसी ने 3 चरणों में परियोजनाओं को पूरा करने का प्रस्ताव दिया है। पहले चरण में ग्रेनो के इकोविलेज-2, नोएडा के रोमानो, कैपेटाउन, ग्रेनों के सीजर सूट्स, इकोविलेज-3, स्पोर्टस विलेज और ईको-सिटी को शामिल किया जाएगा। इसके दूसरे चरण में नॉर्थआई (नोएडा), अपकंट्री (यमुना एक्सप्रेसवे), इकोविलेज-1 (ग्रेटर नोएडा), मेरठ स्पोर्ट्स सिटी और ग्रीन विलेज शामिल होंगे। तीसरे चरण में हिलटाउन (गुरुग्राम), अराविले (गुरुग्राम), रिक्रक्रेस्ट (रुद्रपुर), दून स्क्वायर (देहरादून) और मिकासा (बेंगलुरु) परियोजनाएं होंगी।