Greater Noida West में चोरों का आतंक, इस सोसाइटी से 17 लाख की चोरी
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में इन दिनों चोरों का आतंक खूब बढ़ गया है। आए दिन कहीं न कहीं चोरी होती ही रहती है। ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी पाम ओलंपिया सोसाइटी (Palm Olympia Society) से। जहां टावर-4 के 2 फ्लैटों से बदमाशों ने लगभग 17 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना गुरुवार दोपहर की है। उस समय दोनों परिवार बाहर गए थे। इस दौरान बदमाश दोनों फ्लैटों से नकदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। वहीं, चोर बिना नंबर प्लेट की बाइक से अंदर आए थे और हेलमेट लगाकर फ्लैट तक पहुंचे थे। पीड़ितों ने बिसरख कोतवाली (Bisrakh Police Station) में शिकायत दी हैं।
ये भी पढे़ंः Noida: भूटानी बिल्डिंग में बड़ा हादसा होते-होते टला, कांच की सफाई करते वक्त टूटी रस्सी, दो मजदूर हवा में लटके
सोसाइटी के टावर-4 के चौथे फ्लोर पर अजीत शास्त्री अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार को सुबह वो अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। फ्लैट पर ताला लगा हुआ था। वहीं, मोहित चौहान अपनी पत्नी के साथ 13वें फ्लोर पर रहते हैं। दोनों नौकरीपेशा है और अपने-अपने कार्यालय गए थे। सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया हैं। पीड़ित अजीत शास्त्री ने बताया कि उनके घर से बदमाश करीब 15 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए है। वो परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी। सूचना पर वापस आए तो घर में पूरा सामान बिखरा हुआ मिला। वहीं, मोहित चौहान के घर से करीब 2 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ हैं। शाम को घर पहुंचने पर दोनों को चोरी का पता चला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर बिसरख कोतवाली पुलिस (Bisrakh Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida के इस BTech स्टूडेंट ने कैसे 2000 रुपए से बना ली 100 करोड़ की कंपनी?
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
चोरी की घटना के बाद सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। निवासियों में काफी रोष है। उनका आरोप है कि बदमाशों को गेट पर रोका नहीं गया। उनकी एंट्री भी नहीं की। चोरी का सामान ले जाते समय भी बदमाशों को रोका नही गया। दिनदहाड़े चोरी की वारदात के बाद निवासी काफी सहम गए है और सुरक्षा की चिंता सता रही हैं। निवासियों ने सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।
दीक्षा सिंह, एसीपी 2, सेंट्रल नोएडा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा। फ्लैटों से कितना सामान चोरी हुआ है। परिजनों से इसकी जानकारी ली जा रही है।