Greater Noida West: खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से है..जहां बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग एक बार फिर एकुजट होते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) के पीछे की सड़क जो अरिहंत, पंचशील हाइनिश को सीधे टच करती है, बेहद जर्जर हालत में है। खासकर बारिश के दिनों में गड्ढों और सड़क में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। रोज दर्जनों गाड़ियां यहां से गुजरती है लेकिन उनको भी टायर पंचर जैसी शिकायत का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: Delhi Aiims: दिल्ली एम्स में इलाज करवाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी ख़बर
इन्हीं चीजों को संज्ञान में लेते हुए सुपरटेक इकोविलेज-1 की निवासी रंजना सूरी भारद्वाज, शेषमणि, गिरिश गुप्ता, विकास, जयप्रकाश, अमित सिंह समेत तमाम लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की और ये बात ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी तक पहुंचाई। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क का मुआयना किया। साथ ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए 15-30 दिन के अंदर सड़क की हालत ठीक करने का भरोसा भी दिया। निश्चित तौर पर सड़क के ठीक हो जाने से आसपास की कई सोसायटियों को इसका फायदा मिलेगा।