Punjab

Punjab: इस बीमारी का बढ़ रहा खतरा, स्वास्थ्य विभाग Alert, जारी की एडवाइजरी

पंजाब
Spread the love

Punjab के लोगों के लिए जरूरी खबर है।

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। पंजाब में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने राज्य में स्वाइन फ्लू के मामलों को ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन रूपनगर डॉ. तरसेम सिंह (Dr. Tarsem Singh) की ओर से आम लोगों को स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक करने के लिए एडवाइजरी (Advisory) जारी की गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ‘उन्नत किसान’ ऐप पंजाब के किसानों के लिए वरदान साबित होगी: मंत्री गुरमीत खुड्डियां

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि डॉ. सोनाली वोहरा (Dr. Sonali Vohra) ने कहा कि स्वाइन फ्लू से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है, स्वाइन फ्लू H1N1 वायरस से फैलता है। इस बीमारी के मुख्य लक्षण तेज बुखार, खांसी, सर्दी, सिरदर्द, छींक आना या नाक बहना, दस्त और उल्टी, सीने में तेज दर्द, निम्न रक्तचाप, बलगम में खून आना, नाखून नीले पड़ना आदि हैं।

सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करानी चाहिए, जिससे इसका इलाज जल्दी हो सके। सरकारी अस्पताल में इसका इलाज बिल्कुल मुफ्त होता है।

Pic Social Media

ऐसे करें बचाव

सिविल सर्जन ने इस बीमारी (Disease) से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि स्वाइन फ्लू से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना चाहिए और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। और किसी को चेहरे के किसी भी हिस्से को छूने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ेः Punjab: 6वीं और 9वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार हर महीने देगी इतने रुपए, पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि खांसते और छींकते समय अपना मुंह ढकें, नाक, आंख और मुंह को छूने से पहले और बाद में अपने हाथ साबुन से धोएं, खांसी, नाक बहने, छींकने और बुखार से पीड़ित लोगों से दूरी रखें, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं यथासंभव ऐसे लक्षणों वाले व्यक्ति से हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें।