UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की 108वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मजबूती के साथ देश का विकास कर रही है।
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का चिंतन मनन आज भी भारतीय लोकतंत्र के लिए प्रासंगिक है। पंडित दीनदयाल के कारण ही गांव, गरीब, किसान और महिलाएं राजनीतिक दलों के एजेंडे में शामिल हुए।
ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी में होटल, ढाबा और रेस्तरां चलाना है तो इन बातों का रखिए ध्यान, वरना होगी सख्त कार्रवाई
पंडित जी ने 60-70 साल पहले जो जीवन दर्शन अपने विचारों के माध्यम से भारतीय राजनीति को दिशा दी। वह भारतीय लोकतंत्र के लिए बल्कि राजनीतिक दलों के द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम देखने को मिलता है। उनके चिंतन में गांव, गरीब, किसान, महिला को स्वावलंबन के मार्ग के रूप में अग्रसर करने के लिए सहानुभूति दी है। हर हाथ को काम हो, हर खेत को पानी हो, आर्थिक प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर चढ़े हुए व्यक्ति से नहीं बल्कि सबसे नीचे खड़े हुए व्यक्ति के माध्यम से किया जाना चाहिए। यह दिशा आज से 70 साल पहले पंडित जी ने दी थी।
सीएम योगी (Cm Yogi) ने कहा कि देश में 80 करोड़ लोग फ्री में राशन का लाभ ले रहे हैं। 10 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना (Ujjavala Yojana) का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) के विजन को जमीन पर उतार रहे हैं। भाजपा (BJP) सबसे बड़ा राजनीतिक दल के रूप में काम कर रहा है। महानगर की टीम को बधाई देता हूं।
ये भी पढ़ेंः UP News: 70+ वरिष्ठ नागरियों को तेजी से उपलब्ध करवाएं आयुष्मान कार्ड, CM Yogi का सख्त निर्देश!
मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) ने कहा पीएम मोदी (PM Modi) कहते हैं, बूथ जीता तो चुनाव जीता। इसके साथ ही भाजपा (BJP) ने आज से ही बूथ स्तर पर सदस्यता का महाअभियान प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पंडित दीन दयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की जयंती पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेश की जनता की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक ओर जहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हम उनका स्मरण कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने पंडित जी की जयंती को अपने सदस्यता अभियान की तिथि के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।