UP: अब डुप्लीकेट RC..DL के लिए नहीं जाना पड़ेगा RTO ऑफिस, पढ़िए अच्छी खबर
UP News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आज से यूपी के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (Department of Transportation) से संबंधित 9 कामों के लिए अब लोगों को आरटीओ ऑफिस (RTO Office) का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यह काम घर बैठे ही पूरे किए जा सकेंगे। परिवहन विभाग ने 9 सर्विस को ऑनलाइन (Online) करने के लिए एनआईसी को पत्र भेज दिया है। इन 9 फेसलेस सेवाओं में सारथी की 4 सेवाएं और वाहन की 5 सेवाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी में होटल, ढाबा और रेस्तरां चलाना है तो इन बातों का रखिए ध्यान, वरना होगी सख्त कार्रवाई
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आज से ऑनलाइन हो जाएंगी ये सेवा
आरसी विवरण
डुप्लीकेट डीएल
डुप्लीकेट आरसी
विशेष परमिट
डीएल प्रतिस्थापन
डुप्लीकेट परमिट
डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट
डीएल एक्सट्रैक्ट
डीएल में पता परिवर्तन
ये भी पढ़ेंः CIBIL Score: RBI ने सिविल स्कोर के लिए बनाया नया नियम..loan के लिए ज़रूरी खबर
इस काम के लिए आना होगा आरटीओ ऑफिस
अभी जिस तरह से लर्नर लाइसेंस के लिए लोगों को आरटीओ ऑफिस नहीं आना पड़ रहा है, लेकिन परमानेंट लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस आना ही पड़ता है, उसी प्रकार इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट सेवा के लिए अभी लोगों को आरटीओ ऑफिस अनिवार्य रूप से आना होगा, तभी आईडीपी की प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी। इस सुविधा को अभी कांटेक्टलेस नहीं किया गया है। लेकिन यह सेवा भी फेसलेस किए जाने की प्रक्रिया में है, लेकिन इसे अगले चरण में पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए भी लोगों को आरटीओ आने की आवश्यकता नहीं होगी। घर बैठे ही वह अपना आईडीपी बनवा सकेंगे।
एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने क्या कहा
एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (आईटी) सुनीता वर्मा के अनुसार अभी एनआईसी को कुल 9 सेवाएं कॉन्टैक्टलेस करने के लिए भेज रहे हैं, जिसमें सारथी की 4 सेवाएं और वाहन की 5 सेवाएं शामिल की गई हैं। इन्हें फेसलेस किया जा रहा है। वाहन सेवाओं की अगर बात करें तो डुप्लीकेट आरसी, स्पेशल परमिट, आरसी विवरण, डुप्लीकेट परमिट और डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट शामिल हैं। इसी प्रकार सारथी से संबंधित डुप्लीकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिस्थापन और डीएल एक्सट्रैक्ट शामिल हैं।
लोगों की सुविधा के लिए दोनों विकल्प
सुनीता वर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट को अभी फेसलेस सुविधा नहीं शुरू हो रही है। अगले फेज में इस सेवा के लिए भी लोगों को आरटीओ कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। 25 सितंबर से प्रदेश की जनता को इन नौ सेवाओं के लिए आरटीओ आने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि उनका यह भी कहना है कि अगर लोग घर बैठे काम करने के बजाय ऑफिस आकर अपना काम करना चाहते हैं तो वह ऑफिस भी आ सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए दोनों ही विकल्प खुले रखे गए हैं।