टीवी पत्रकार सुमित कुमार झा(Sumit Jha) ने देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (ITV Network) के साथ नई पारी का आगाज किया है। ‘इंडिया न्यूज’ (India News) नेशनल में सुमित को सीनियर एंकर की जिम्मेदारी दी गई है।इससे पहले सुमित कुमार झा हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) में बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने पिछले साल जनवरी में इस चैनल में डिप्टी एडिटर और सीनियर एंकर के तौर पर जॉइन किया था।
ये भी पढ़ें: ABP News के नए इनपुट एडिटर से मिलिए
‘भारत एक्सप्रेस’ से पहले सुमित कुमार ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) नेटवर्क से जुड़े हुए थे। उन्होंने मई 2022 में इस चैनल में बतौर ब्यूरो हेड (बिहार) जॉइन किया था और इस पारी के दौरान न्यूज स्टेट बिहार/झारखंड को लॉन्च कराया।
सुमित कुमार पूर्व में ‘महुआ न्यूज’, ‘जी मीडिया’ और ‘नेटवर्क18’ में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। सुमित कई चुनावों में ग्राउंड रिपोर्टिंग के अलावा वह तमाम प्रमुख चेहरों जैसे-लालू यादव, तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, और बिहार झारखंड के कई मंत्रियों का इंटरव्यू कर चुके हैं।
मूल रूप से मधुबनी (बिहार) के रहने वाले सुमित कुमार झा को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 18 साल का अनुभव है। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत सुमित ने वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह के लोकप्रिय शो ‘आंखों देखी’ के साथ की थी। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो सुमित ने हरियाणा में हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है।
ख़बरी मीडिया की ओर से सुमित कुमार झा को उनकी नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।