Haryana Election: उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की हरियाणा चुनाव (Haryana Assembly) में इंट्री होने वाली हैं। दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) की आज तीन जनसभाएं होनी है। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सीएम योगी पहली जनसभा नरवाना विधानसभा क्षेत्र की मेला मंडी में आयोजित होगी।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election: ना नीति है ना नीयत…Congress का घोषणा-पत्र झूठ का पुलिंदा- CM Saini
सीएम योगी (CM Yogi) सबसे पहले नरवाना विधानसभा क्षेत्र की मेला मंडी में 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद एक बजे सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र में अटेरना के पास और दोपहर तीन बजे करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र की नई अनाजमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election: BJP सरकार ने किया सौतेला व्यवहार: Hooda
बता दें, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच हरियाणा में कड़ा मुकाबला है। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने से चुनावी समीकरण बदल सकते है।