ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी महागुन माईवुड्स(Mahagun Mywoods) से आ रही है। जहां बिल्डर का जमकर विरोध हो रहा है। रविवार को में महागुन बिल्डर ने मायवुड सोसाइटी में AOA फार्मेशन के लिए GBM मीटिंग बुलाया थी, और इसके विरोध में सोसाइटी के ही फेज 3 के रेजिडेंट्स और वहा के अंडर कंस्ट्रक्शन बायर्स ने मिल कर इसका जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: UP: Lakhimpur Kheri में आया नया मेहमान..देखिए वीडियो
फेज 3 के बायर्स जिसमे रंजीत रत्न को चोट भी आई और उनकी तबीयत भी ख़राब भी हो गयी, उनका कहना था की पुरे फेज 3 को ये AOA फार्मेशन से दूर किया जाय इसके लिए उन्होंने अथॉरिटी में लिखित अर्जी भी लगा दी है। रेजिडेंट्स का कहना है कि अथॉरिटी ने इसमें हीला-हवाली का आरोप लगाया और ये सलाह दी कि इनको अभी AOA फार्मेशन नहीं करना चाहिए। अथॉरिटी का साफ कहना था कि अभी अभी बेसिक एमेनिटीज भी नहीं मिली है। फेज 3 क्लब हाउस, फेज 3 पार्क , और नान टावर वर्क के साथ ग्रीनरी एरिया के साथ अभी बहुत काम बाकी है, बहुत लोगों को अभी भी उनके घर का पजेशन तक नहीं मिला है।
रेजिडेंट्स का ये भी कहना था की बिल्डर ने जान बूझ के फेज 1 & 2 की सर्विसेज को ख़राब की ताकि बिल्डर AOA का चुनाव करा सके और अपनी चीजों से पल्ला झाड़ सके।