Passport Apply: उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों को पासपोर्ट आवेदन (Passport Apply) के लिए अब मोबाइल वैन (Mobile Van) की सुविधा भी मिल गई है। इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा गाजियाबाद (Ghaziabad) से सटे जिलों को मिलेगा। दरअसल, गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Ghaziabad Regional Passport Office) पर गाजियाबाद सहित आगरा (Agra), अलीगढ़ (Aligarh), बागपत (Baghpat), बुलंदशहर (Bulandshahr), गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar), हाथरस (Hathras), मथुरा (Mathura), मेरठ (Meerut), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), हापुड़ (Hapur), शामली (Shamli), सहारनपुर (Saharanpur) के लोगों पासपोर्ट आवेदन के लिए आते है और उन्हें लम्बा इंतजार करना पड़ता है। उनकी सुविधाओं को देखते हुए मोबाइल वैन की सुविधा शुरू की गई है। इससे अब उन्हें काफी सहूलियत मिल जाएगी।
बता दें, मोबाइल वैन में पासपोर्ट अधिकारी आम आदमी के घर के पास जाकर उनका पासपोर्ट बनाने में मदद करेंगे। इसका सबसे ज्यादा लाभ गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से जुड़े 13 जिलों के डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदन जमा करने वालों को मिलेगा। अब तक इन जिलों में मौजूद डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर फॉर्म जमा करने के लिए लंबी वेटिंग चल रही थी।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के इन इलाक़ों तक जाएगी Metro..लोगों की होगी चाँदी
मोबाइल वैन सेवा की सुविधा शुरू होने से हजारों लोगों को फायदा होगा। जिनका पिछले कई महीनों से पासपोर्ट नहीं बन रहा है। गाजियाबाद पासपोर्ट क्षेत्रीय पासपोर्ट (Ghaziabad Regional Passport Office) में यूपी के 13 जिलों के दो हजार से भी ज्यादा लोग रोज पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन देते हैं। यहां रोज एक हजार ज्यादा पासपोर्ट जारी किए जाते हैं।
पासपोर्ट बनाना हुआ आसान
दरअसल, विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के निर्देश पर यह सेवा शुरू की गई है। गाजियाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र (Ghaziabad Regional Passport Office) से जुड़े सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendra) में आवेदन करने वाले लोगों को अब इससे बहुत फायदा होगा।
ये भी पढ़ेंः Gaur City में फ्लैट ख़रीदने वालों..एक और अच्छी ख़बर पढ़ लीजिए
बता दें कि पासपोर्ट ऑफिस से जुड़े सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अप्वाइंटमेंट की संख्या कम होने की वजह से लंबी वेटिंग रहती है। इसलिए आवेदकों की शिकायत और परेशानी को दूर करने के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से पासपोर्ट मोबाइल वैन शुरूआत की गई है। यह पासपोर्ट वैन जिलों के अलग-अलग जगहों पर जाएंगी। इससे आम आदमी को गाजियाबाद आने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे वैन के पास जाकर अपना आवेदन फार्म जमा करा सकते हैं। इससे गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में लंबित फाइलों की संख्या कम होगी।