ढाई करोड़ का Plot 28 करोड़ में बिका, पढ़िए पूरी डिटेल
Noida News: नोएडा में बन रहे एयरपोर्ट के आस पास प्रॉपर्टी (Property) के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां एक 2.50 करड़ो रुपये का प्लॉट (Plot) 28 करोड़ रुपये में बिका है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास सेक्टर-22 ई में कॉरपोरेट ऑफिस के लिए 45 प्लॉटों (Plots) की नीलामी की है। इन प्लॉटों का रिजर्व प्राइस 2.5 करोड़ रुपये प्रति प्लॉट रखा गया था। 3 बड़े प्लॉट जो एक हजार वर्ग मीटर के थे, 25 से 28 करोड़ रुपये में नीलाम हुए। जिस प्लॉट की कीमत ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 2.5 करोड़ रुपये थी, वो 28 करोड़ रुपये में बिका है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा..हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले..ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि नीलामी की प्रोसेस 11 जुलाई 2024 को शुरू हुई और 17 सितंबर 2024 को समाप्त हुई। इस नीलामी में 3 प्रमुख कंपनियों ने ऊंची बोली लगाकर प्लॉट खरीदे। सैनाश इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने 25.84 करोड़ रुपये में एक प्लॉट खरीदा, ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने 26.64 करोड़ रुपये में दूसरा प्लॉट और चैलेंजर कंप्यूटर लिमिटेड ने 28.28 करोड़ रुपये में तीसरा प्लॉट हासिल किया। इन 3 प्लॉटों से YEIDA को कुल 80.76 करोड़ रुपये मिले, जोकि रिजर्व प्राइस से 12 गुना अधिक है।
45 भूखंडों की ई-ऑक्शन के जरिये आवंटन
वहीं यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने कॉरपोरेट ऑफिस के लिए 45 भूखंडों का ई-ऑक्शन के जरिये आवंटन किया। प्रत्येक प्लॉट का रिजर्व प्राइस 2.5 करोड़ रुपये तय था। 45 प्लॉटों के लिए कुल रिजर्व प्राइस 112.50 करोड़ रुपये थी, लेकिन नीलामी में अथॉरिटी को इससे करीब 134 प्रतिशत अधिक, यानी 265.14 करोड़ रुपये मिले हैं। इस तरह यमुना अथॉरिटी के खाते में 152 करोड़ रुपये अधिक आए।
ये भी पढ़ेः Private Car को टैक्सी की तरह इस्तेमाल करने वाले..ख़बर ज़रूर पढ़ें
आखिरकार क्यों टूट पड़े खरीदार?
यह सभी प्लॉट जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास सेक्टर-22 ई में स्थित हैं। यहां कई बड़ी कंपनियों का परिसर भी है, जिनमें नासिमुंजी, पतंजलि, वीवो, जेबीएम यूनिवर्सिटी, और आईटी कंपनियां शामिल हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नजदीकी के कारण इन प्लॉटों की ऊंची बोली लगाई गई, जिससे अथॉरिटी को निर्धारित बेसिक प्राइज से काफी अधिक लाभ हुआ है।
YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह (CEO Arun Veer Singh) ने कहा कि नीलामी से मिले अमाउंट को भविष्य की परियोजनाओं में निवेश किया जाएगा। इससे इस एरिया का विकास तेजी से होगा और करीब 5 हजार लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे। इन प्लॉटों पर लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस नीलामी से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा और एरिया में निवेश के नए मौके बढ़ेंगे।