Delhi CM Oath Ceremony: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे के बाद आतिशी (Atishi) जल्द ही मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ले सकती है। दरअसल, आतिशी (Atishi) ने शपथ ग्रहण के लिए उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) से समय मांगा है। हालांकि, उपराज्यपाल (LG) ने अभी आतिशी को शपथ ग्रहण की तारीख नहीं दी है। इसमें शायद एक से दो दिन का वक्त और लग सकता है।
खबरों की मानें, तो राजनिवास के अधिकारियों का कहना है कि केजरीवाल (Kejriwal) के इस्तीफे और दिल्ली में सरकार बनाने के दावे को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को भेज दिया गया है। जहां से ये राष्ट्रपति (President) के पास जाएगा और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद ही आतिशी शपथ ग्रहण कर सकेंगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi New CM: Atishi होंगी दिल्ली की नई CM, जानिए नए मुख्यमंत्री की पूरी डिटेल
इधर, आतिशी के शपथ ग्रहण से पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) में दो फाड़ देखने को मिल रही है। पार्टी की राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद स्वाति मालीवाल (MP Swati Maliwal) ने आतिशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली को एक कठपुतली मुख्यमंत्री मिली है। वह उस परिवार से आती हैं, जिसने आतंकवादी अफजल गुरु (Afzal Guru) को बचाने के लिए राष्ट्रपति से लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक में दया याचिकाएं लिखीं।
स्वाति मालीवाल पर पलटवार करते हुए आप (AAP) नेता दिलीप पांडे (Dilip Pandey) ने कहा कि मालीवाल भाजपा की भाषा बोल रही हैं, उन्हें जरा भी शर्म है तो पहले राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दें।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि आतिशी ने अलग-अलग मामलों पर देश विरोधी सोच प्रस्तुत की है। चेहरा बदलकर आम आदमी पार्टी (AAP) भ्रष्टाचार के मुद्दे को बदलने का प्रयास कर रही है। BJP सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने कहा कि केजरीवाल ने एक अस्थायी मुख्यमंत्री को चुना है। आतिशी की विचारधारा बहुत खतरनाक है। यह खेल दिल्ली वालों की आंखों पर पट्टी बांधने का काम है।
ये भी पढ़ेंः Delhi New CM: Arvind Kejriwal का इस्तीफा, Atishi की दिल्ली में बनेगी नई सरकार
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफा दे दिया है। आप की कैबिनेट बैठक में केजरीवाल की जगह आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया। जिसके बाद मंगलवार (Tuesday) की शाम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा दिया और आतिशी ने दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश किया। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे और आतिशी के सरकार बनाने के दावे को राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मू (President Droupadi Murmu) को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, अभी इसे मंजूरी मिलने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। जैसे ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद ही आतिशी सीएम पद की शपथ ग्रहण कर सकेंगी। नई सीएम आतिशी के साथ ही उनकी कैबिनेट के सदस्य भी शपथ ले सकेंगे।