Scooter

Petrol नहीं पानी से चलेगा ये Scooter..यक़ीन ना हो तो ख़बर पढ़ लीजिए

Trending
Spread the love

पानी से चलने वाला Scooter, मात्र 1 लीटर पानी से चलेगा 150 किलोमीटर

Joy Hydro Scooter: आपने अभी तक तो सिर्फ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) से चलने वाला स्कूटर देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि स्कूटर भी पानी से चल सकता है। यह सुनने में शायद आपको अजीब लगे, लेकिन यह पूरी तरह से सच है। आपको बता दें कि भारत में पहला पानी से चलने वाला स्कूटर (Petrol नहीं पानी से चलेगा ये Scooter..यक़ीन ना हो तो ख़बर पढ़ लीजिए) आने वाला है। पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों के बजाय, लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में रुचि दिखा रहे हैं, जो न केवल किफायती हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक नहीं हैं। इसी बीच ऑटोमोबाइल उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए जॉय ई-बाइक स्टार्ट-अप ने एक अनूठा हाइड्रोजन (Hydrogen) आधारित स्कूटर पेश कर दिया है। यह स्कूटर पानी से हाइड्रोजन को एक्सट्रेक्ट करके इंजन को चलाएगा। इसकी खास बात यह है कि इस स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढे़ंः Saving Account: एक से ज्यादा अकाउंट रखने वाले ये खबर जरूर पढ़ें

Pic Social media

जॉय हाइड्रो स्कूटर (Joy Hydro Scooter), पानी से चलने वाला स्कूटर है और पर्यावरण के अनुकूल है। यह स्कूटर डिस्टिल्ड वॉटर पर चलता है और सिर्फ 1 लीटर पानी से 150 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं। इसमें हाइड्रोजन ईंधन सेल और इलेक्ट्रोलाइज़र तकनीक का प्रयोग किया जाता है, जो पानी के अणुओं से हाइड्रोजन निकालता है और इसे ईंधन के रूप में इस्तेमाल करता है।

ये भी पढे़ंः Train की टिकट से छेड़छाड़ करने वालों के लिए मुसीबत बना ये APP

इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसकी 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड है, इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। यह रोजमर्रा के छोटे मोटे कामों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। हालांकि यह स्कूटर अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है, लेकिन कंपनी इसे बाजार में उतारने से पहले तकनीक को अंतिम रूप देने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में इंडिया में प्रसिद्ध हुए मोबिलिटी शो 2024 में लिस्टेड किया गया था। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह पर्यावरण के लिए भी काफी ज्यादा सुरक्षात्मक स्कूटर है और साथ ही पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्या को समाधान करने के लिए एक पर्याप्त विकल्प साबित हो सकता है। यह भारतीय मार्केट में एक गेम चेंजिंग स्कूटर हो सकता है, जो कि जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।