Greater Noida से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए जारी हुई Traffic Advisory
Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में गणेश प्रतिमा विसर्जन सुबह 9 से लेकर रात 9 बजे तक होगा। यह विसर्जन विभिन्न घाटों जिसमें यमुना नदी (Yamuna River) कालिंदी कुंज मार्ग, हिंडन नदी कुलेसरा (Hindon River Kulesara), हिंडन नदी किसान चौक के पास होगा। इसके साथ ही नोएडा में कई सेक्टरों और पार्क में भी विसर्जन होगा। इसको देखते हुए आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायर्जन (Traffic Diversion) किया जाएगा। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों को प्रयोग करें। कोई परेशानी होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, वॉट्सऐप नंबर-7065100100 एवं एक्स हैंडल @noidatraffaic से सम्पर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: अब अपराधियों की खैर नहीं, सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, जानिए क्यों?
डायवर्जन प्लान का ही करें प्रयोग
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी बार्डर (Kalindi Border) से दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को चरखा गोलचक्कर से दलित प्रेरणा केन्द्र की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
सेक्टर-37 से कालिन्दी बार्डर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा केन्द्र की तरफ डायवर्ट किया जायेगा यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
कालिन्दी बार्डर से सेक्टर-37 की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कालिन्दी बार्डर से यू-टर्न कर दिल्ली की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। यह ट्रैफिक आश्रम होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
सूरजपुर से कुलेसरा हिंडन नदी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कच्ची सड़क तिराहा से चौगानपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। यह ट्रैफिक बिसरख हनुमान मंदिर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad में प्लॉट लेने का गोल्डन मौक़ा..ये रही डिटेल
फेस-2 से हिन्डन नदी की तरफ जाने वाले यातायात को फेस-2 से ककराला की तरफ डायवर्ट किया जायेगा यह ट्रैफिक सौरखा, बिसरख हनुमान मन्दिर होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।
किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले यातायात को किसान चौक से बिसरख की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात बिसरख से सौरखा से पर्थला होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पर्थला गोल चक्कर से सौरखा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह ट्रैफिक सौरखा बिसरख होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नोएडा में यहां करे सकते हैं विसर्जन
सर्किल-2 में मोदी मॉल के पास सेक्टर-25ए नोएडा स्टेडियम के सामने
सर्किल-6 सेक्टर-116 के मास्टर ग्रीन बेल्ट
सर्किल-6 सेक्टर-120 के मास्टर ग्रीन बेल्ट
सर्किल-3 में सेक्टर-46 वाणिज्यिक भूखंड संख्या ए-548
सर्किल-4 व्यवसायिक भूखंड सी-57 सेक्टर-62
सर्किल-8 में सेक्टर-105 वाणिज्यिक भूखंड के पेट्रोल पंप के पास
सर्किल-8 में सेक्टर-110 सामुदायिक केंद्र के सामने