UPI

UPI का इस्तेमाल करने वाले ये खबर ज़रूर पढ़ें

Trending
Spread the love

बदल गए UPI से जुड़े ये नियम, पढ़िए पूरी खबर

UPI New Rule: UPI का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने (NPCI) कुछ पेमेंट के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट (Transaction Limit) बढ़ा दी है। नए नियम आज से ही लागू हो जाएंगे। लेनदेन की सीमा को 1 लाख से 5 लाख रुपये तक कर दिया गया है। एनपीसीआई ने बैंकों, यूपीआई ऐप्स और पेमेंट्स सर्विस कंपनियों को भी नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ेंः PF खाते में कितना बैलेंस है, जाने के लिए करें ये काम

Pic Social Media

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) मे 8 अगस्त 2024 को मौद्रिक नीति समिति के फैसलों की घोषणा के दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन सीमा को बढ़ाने का फैसला किया था। जो सितंबर से लागू होने वाले थे। टैक्स भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाने और बड़े अमाउन्ट के लेनदेन के लिए यूपीआई उपयोग को बढ़ावा देने के आरबीआई ने यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ेंः Aadhaar Free Update करने की डेडलाइन इस तारीख तक बढ़ी, पढ़िए खबर

इन लेनदेन पर लागू होंगे नियम

एनपीसीआई ने टैक्स भुगतान, आईपीओ, आरबीआई रिटेल स्कीम, हॉस्पिटल एवं मेडिकल बिल और शैक्षणिक संस्थान भुगतान के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया है। बता दें कि यह नियम कुछ लेनदेन पर ही लागू होगा। इसका लाभ लेने के लिए यूजर्स को बैंक और यूपीआईऐप को वेरफाई करना होगा।

जानिए दूसरे पेमेंट के लिए कितनी है लिमिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक अपनी यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट खुद तय कर सकते हैं। देश के दो सबसे बड़े प्राइवेट प्राइवेट बैंक HDFC Bank और आईसीआईसीआई बैंक पियर-टू-पियर पेमेंट के लिए 1 लाख रुपये यूपीआई लेनदेन की सुविधा देने हैं। कैपिटल मार्केट, बीमा, संग्रह और विदेशी आवक प्रेषण से जुड़े यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट 2 लाख रुपये है। वहीं अलग यूपीआई ऐप में लेनदेन की लिमिट भी अलग होती है। इतना ही नहीं बैंक डेली यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा भी निश्चित कर सकते हैं।